Home Blog

राष्ट्रमाता विशेषांक

0

समाज-धर्म और प्राणिमात्र के कल्याण के लिए ‘उमा कल्याण ट्रस्ट’ विगत तीन दशकों से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता आ रहा है। कर्तव्य – पथ पर चलते हुए ‘उमा कल्याण ट्रस्ट’ ने भारतीय संस्कृति की संवाहक ‘गौ माता’ के संरक्षण – संवर्धन के लिए ‘गौ धाम योजना’ प्रारंभ की है, जिसका सूत्र वाक्य है ‘गोवंश की घर वापसी’ अर्थात् गोवंश की अपने घर किसान परिवार में वापसी हो। गौ धाम योजना के अंतर्गत मथुरा जनपद में किसान को गोवंश दिलवाने का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है। शीघ्र ही इस योजना का अन्य राज्यों में भी विस्तार किया जाएगा।
गोवंश किसान पर बोझ न बने और गोपालन से किसान आत्मनिर्भर हो, इसके लिए जो आवश्‍यक कदम उठाये गए हैं वो इस प्रकार हैं:-

  1. किसान परिवार को विशेषज्ञों द्वारा गोबर और गोमूत्र से जैविक खाद, जैव उर्वरक, जैविक कीटनाशक तथा दीपक, धूपबत्ती आदि गौ उत्पाद बनाने का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
  2. गौ उत्पाद बनाने के लिए मोल्ड (सांचे) निःशुल्क दिये जा रहे हैं।
  3. गोवंश के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए डॉक्टर और एंबुलेंस की व्यवस्था की जाती है।
  4. ग्वालों को प्रशिक्षित किया जा रहा है कि वो किस प्रकार गोवंश की देख रेख करें, कैसे दूध कैसे निकालें, बीमारी होने पर कैसे उपचार करें आदि।
  5. गोवंश को हरा चारा मिलता रहे, इसके लिए नेपियर आदि चारा फसल उगाने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है।
  6. गोवंश के प्रति जन जागरण के लिए गौ रथ का संचालन किया जा रहा है।
  7. इसके अतिरिक्त जन जागरण के लिए ‘गौ धाम संदेश’ पत्रिका प्रकाशन, सोशल मीडिया, वीडियो और विभिन्न प्रचार माध्यम द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।   
a राष्ट्रमाता


प्रत्येक देशवासी के हृदय में गोवंश को लेकर पीड़ा है, फिर भी प्रतिदिन लाखों गोवंश की निर्मम हत्या हो रही है। ये विडंबना ही है कि गाय जब तक दूध देती है, तब तक किसान उसे अपने पास रखता है, लेकिन नर गोवंश, बछड़े, बिनदुधारू, बूढ़ी, अपाहिज, बीमार गाय को उपयोगी न मानकर किसान मरने के लिए छोड़ देता है अथवा कसाई को बेच देता है।
गौ धाम योजना का प्रयास है कि किसान ख़ुशी-ख़ुशी गोवंश का पालन-पोषण करे, किसी भी स्थिति में गोवंश को न छोड़े तथा उसके गोबर और गोमूत्र के उपयोग से ख़ुशहाल जीवन व्यतीत करें। इससे आवारा गोवंश पर रोक लगेगी, गोवंश का कटना बंद होगा तथा गोबर-गोमूत्र से प्राकृतिक खेती में किसानों को लाभ मिलेगा।
निराश्रित गोवंश के लिए भले ही गोशालाएं अथवा पिंजरापोल गोआश्रय का मुख्य केंद्र बने हुए हैं, लेकिन सच्चे अर्थों में आज भी गोवंश का आश्रय स्थल – उसका घर किसान परिवार ही है। किसान परिवार में ही गौ माता को आदर-सम्मान और सुरक्षा मिल सकती है। इसलिए ‘गौ धाम योजना’ द्वारा किसान के घर को ‘गौ धाम’ बनाने का संकल्प लिया गया है, जिससे गोवंश अपने घर अर्थात किसान परिवार में सुख से रह सके। इस प्रकार गोवंश की रक्षा होगी, कृषि उन्नत होगी, किसान आत्मनिर्भर होगा और ‘गौ संस्कृति’ की पुनर्स्थापना होगी।
इसके लिए गौ धर्म, गौ संस्कृति, गोवंश की उपयोगिता, संरक्षण-संवर्धन, गो उत्पाद, गौ आधारित खेती आदि ऐसे अनेक ऐसे विषय हैं, जिन्हें एक ग्रंथ के रूप में संग्रहीत करके जन-जन तक पहुँचाने की आवश्यकता है। इसीलिए उमा कल्याण ट्रस्ट ने ‘राष्ट्रमाता विशेषांक’ प्रकाशित करने की योजना बनाई है।
‘राष्ट्रमाता विशेषांक’ में इन सभी विषयों के साथ-साथ गोवंश के प्रति आस्था रखने वालों का परिचय, उनके विचार और गोवंश के संरक्षण-संवर्धन के लिये किए जा रहे कार्यों का लेखा-जोखा प्रकाशित किया जाएगा, जिससे ‘गौ संस्कृति’ की पुनर्स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो सके।  

महाकुंभ

0

महाकुंभ भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। कुंभ यानि घड़ा, जिसे कलश भी कहा जाता है। भारतीय ज्योतिष में कुंभ एक राशि चिन्ह भी है। दैनिक जीवन में घड़ा या कलश हिंदू संस्कृति में सभी पवित्र गतिविधियों का एक अभिन्न अंग है। कुंभ एक ऐसा पात्र है जिसमें जीवन, आत्मा, जल, ज्ञान और अमृत समाहित है। कुंभ का अर्थ मानव शरीर भी है जो पांच तत्त्वों- जल, पृथ्वी, अग्नि, आकाश और वायु से बना है। मानव जब अपने सच्चे स्वरूप की खोज करने के लिए ज्ञान और आध्यात्मिकता के कुंभ में डुबकी लगता है तो परम तत्व यानि अमृत से साक्षातकर होता है।शरीर के पाँच तत्व प्रकृति के पाँच तत्वों में एकलयता प्राप्त कर लेते हैं।
कुंभ मेला भारतीय अनेकता में एकता का प्रतीक है जहाँ संस्कृतियों, ज्ञान और अध्यात्म का संगम होता है। सन्यासी,वैरागी,तपस्वी, साधु- संत एक स्थान पर एकत्र होते हैं तो प्रेम, एकता, ज्ञान और आध्यात्म के जीवन मूल्य कुंभ समाहित हो जाते हैं, जीवन का घट अमृत से भर जाता है, यह कुंभ कभी सूखता या खाली नहीं होता है।
कुंभ मेला हमें पवित्र नदियों के गीतमय प्रवाह के माध्यम से प्रकृति और धरती माँ के महत्व सिखाता है। कुंभ का आयोजन प्रकृति और मानवता का संगम बनकर आस्था को फिर से जीवंत करता है और कुंभ के रूप में हमारे मन और शरीर को शाश्वत ऊर्जा देता है जो कभी समाप्त नहीं होती।
कलशस्य मुखेविष्णु कण्ठे समाश्रितः | 

मुलेत्वस्य स्थितो ब्रम्हा मध्ये मातृगणः स्मृतः 
कुक्षौ
तु सागरः सर्वे सप्त दीपा
वसुन्धरा 
रुग्वेदो यजुर्वेदो सामवेदोह्रवण || 

अंगैच्छश्र सरितः सर्वे कलशं तु समाश्रितः |

ऐसा माना जाता है और पवित्र शास्त्रों में उल्लेख किया गया है कि कुंभ का मुंह श्री विष्णु की उपस्थिति का प्रतीक है, इसकी गर्दन भगवान रुद्र की है, पितामह ब्रह्मा इस कुंभ का आधार है, केंद्र में सभी देवी-देवता हैं और आंतरिक भाग में संपूर्ण महासागर हैं, चारों वेद कुंभ में समाहित हैं।

समुद्र, नदी, तालाब और कुएं कुंभ के प्रतीक हैं क्योंकि इन स्थानों का पानी सभी तरफ से ढका हुआ है। आकाश में हवा का आवरण है, सूर्य पूरे ब्रह्मांड को अपने प्रकाश से ढकता है, और मानव शरीर कोशिकाओं और ऊतकों से ढका होता है।
कुंभ मेला आस्था और आध्यात्म से जोड़ता है। पौराणिक मान्यता है कि जब समुद्र मंथन हुआ तो उसमें से अमृत का कलश निकला। देवताओं और राक्षसों के बीच इसे पाने के लिए संघर्ष होने लगा। इसी बीच देवराज इंद्र के संकेत पर उनका पुत्र जयंत जब अमृत कुंभ लेकर भागने की चेष्टा कर रहा था, तब कुछ दैत्यों ने उसका पीछा किया। अमृत-कुंभ के लिए स्वर्ग में 12 दिन तक संघर्ष चलता रहा और उस कुंभ से 4 स्थानों पर अमृत की कुछ बूंदें गिर गईं। देवताओं के 12 दिवस नरलोक में 12 वर्ष होते हैं।कुंभ से छलकी अमृत की बूँदें पृथ्वी पर हरिद्वार, प्रयाग, उज्जैन और नासिक में गिरी थीं। इसीलिए प्रत्येक 12 वर्ष में महा कुंभ में स्नान करने के लिए यह महोत्सव होता है।

देवानां द्वादशाहोभिर्मर्त्यै द्वार्दशवत्सरै:।
जायन्ते कुम्भपर्वाणि तथा द्वादश संख्यया:।।

सूर्य, चंद्र और बृहस्पति देवासुर संग्राम के समय अमृत कुंभ की रक्षा करते रहे। इन तीनों का संयोग जब विशिष्ट राशि पर होता है, तब कुंभ योग आता है।

maha kumbh 2

एक अन्य कथा के अनुसार ऋषि कश्यप की दो पत्नियाँ थीं कद्रु और विनता। कद्रु ने 1000 नाग पुत्रों को जन्म दिया और विनता के दो पुत्र हुए, जिनमें से एक गरुड़ थे।
गरुड़ ने अपनी मां विनता को कद्रु के नाग पुत्रों की दासता से मुक्त कराने के लिए वैकुंठ से अमृत कलश लाने का संकल्प लिया।
विष्णु भगवान की अनुमति से गरुड़ ने अमृत कलश ले आये, भगवान विष्णु की शक्ति से नाग उस कलश नहीं पहुँच सके।
इस दौरान अमृत की बूंदें हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक में गिरीं, जिससे इन स्थानों पर कुंभ मेले का आयोजन आरंभ हुआ।

वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो कुंभ मेले देश की उन कुछ खास जगहों पर आयोजित किये जाते हैं जहां पर एक संपूर्ण ऊर्जा मंडल तैयार किया गया था। हमारी पृथ्वी अपनी धुरी पर घूम रही है इसलिए यह एक ‘अपकेंद्रिय बल’ यानी केंद्र से बाहर की ओर फैलने वाली ऊर्जा पैदा करती है। पृथ्वी के 0 से 33 डिग्री अक्षांश में यह ऊर्जा हमारे तंत्र पर मुख्य रूप से लम्बवत व उर्ध्व दिशा में काम करती है। खास तौर से 11 डिग्री अक्षांश पर तो ऊर्जाएं बिलुकल सीधे ऊपर की ओर जातीं हैं। इसलिए हमारे प्राचीन गुरुओं और योगियों ने गुणा-भाग कर पृथ्वी पर ऐसी जगहों को तय किया, जहां इंसान पर किसी खास घटना का जबर्दस्त प्रभाव पड़ता है। इनमें से अनेक जगहों पर नदियों का समागम है और इन स्थानों पर स्नान का विशेष लाभ भी है। अगर किसी खास दिन कोई इंसान वहां रहता है तो उसके लिए दुर्लभ संभावनाओं के द्वार खुल जाते हैं। कहते हैं कि इस दौरान कुंभ की नदियों का जल अमृत के समान हो जाता है। इसीलिए इसमें स्नान और आचमन करने का महत्व बढ़ जाता है।
कुंभ मेले का इतिहास कम से कम 850 साल पुराना है। कुछ दस्तावेज बताते हैं कि कुंभ मेला 525 बीसी में शुरू हुआ था। गुप्त काल के दौरान से ही इसकी शुरुआत हुई थी। सम्राट हर्षवर्धन के काल में भी इसके प्रमाण देखने को मिलते हैं। प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्वेनसांग के अनुसार राजा हर्षवर्धन लगभग हर 5 साल में नदियों के संगम पर एक बड़ा आयोजन करते थे। जिसमें वह अपना पूरा कोष गरीबों और धार्मिक लोगों को दान में दे दिया करते थे। बाद में आदि शंकराचार्य और उनके शिष्यों द्वारा संन्यासी अखाड़ों के लिए संगम तट पर शाही स्नान की व्यवस्था की गई थी। पहले कुंभ उत्सव का स्वरूप छोटा था। कुंभमेला में भाग लेने वाले भक्तों और साधुओं की संख्या क्रमशः बढ़ती गई । शास्त्रों के अनुसार जब बृहस्पति वृषभ राशि में होता है और सूर्य और चंद्रमा मकर राशि में होते हैं, तो प्रयाग में कुंभ आयोजित किया जाता है।

mahakumbh 3

मकरे च दिवा नाथे ह्मजुगे च बृहस्पतौ कुम्भ
योगोभवेत्तात्र प्रयागे ह्यति दुलारभ 

मेष राशि गते जीवे मकरे चन्द्र भास्करौ | 

अमावस्या तदा योगः कुम्भख्यस्तिरथ नायके ||
प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ का महत्व अधिक माना गया है। दरअसल, यहां तीन पवित्र नदियों गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम है। जिस वजह से यह स्थान अन्य जगहों की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है। 144 वर्षों में पहली बार यह अद्भुत संयोग बना है जब महाकुंभ अमृत स्नान के शुभ अवसर पर है।

हमारे देश में हमेशा से मुक्ति ही परम लक्ष्य रहा है। हमारे संस्कृति में आंतरिक विज्ञान को जितनी गहराई से समझा गया है ऐसी समझ पृथ्वी पर किसी दूसरी संस्कृति में नहीं मिलती।

साभार : गौ धाम संदेश

आज आवश्यकता है गौ रक्षा की

0

“गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुर्गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नमः॥”
गुरु की कृपा से ही सभी कार्य सफ़ल होते हैं, ऐसा मेरा मानना है। गुरु की कृपा हुई तो गौ धाम भी बन गया और मुझे गौ रक्षा की प्रेरणा मिली। गौ सेवा तो सभी लोग करते हैं, लेकिन आवश्यकता गौ रक्षा की है।
भारतीय संस्कृति में हर जीव पर प्रेम और दया रखना ही मानवता है, किन्तु गाय एक ऐसा जीव है जिसके प्रति मनुष्य ह्रदय में प्रेम और दया के साथ श्रद्धा का भाव भी जागता है और इसीलिए गाय को देवतुल्य मानकर पूजा जाता है और गोमाता कहा जाता है ।
सदियों से यही होता आया है, लेकिन गोवंश को लेकर वर्तमान परिदृश्य बदल चुका है।
आज भारत में देशी गोवंश की अनेक नस्लें या तो समाप्त हो चुकी हैं या फिर उनकी संख्या गिनी-चुनी ही रह गई है।
देशी गोवंश की सुरक्षा, नस्ल सुधार और संवर्धन के लिए अब ‘गौ रक्षा’ करनी होगी। ‘गौ रक्षा’ में ही ‘गौ सेवा’ निहित है, इसलिए गोवंश की रक्षा करने से गौ सेवा का पुण्य भी प्राप्त होगा, जो कई गुना अधिक होगा, क्योंकि ‘जीवन रक्षा’ का कर्म सर्वोपरि है। इसलिए अब ‘गौ भक्ति’ और ‘गौ सेवा’ को ‘गौ रक्षा’ में बदलने का समय आ गया है।

GAU DHAM SANDESH web 1


उमा कल्याण ट्रस्ट ‘गौ रक्षा’ के अपने उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ रहा है। लेकिन इसके लिए समाज का सहयोग आवश्यक है, तभी गोवंश को सुरक्षित किया जा सकता है। सरकार योजनाएँ बनाती है, लेकिन उसके क्रियान्वयन के लिए सरकार की अपनी सीमाएँ हैं-बाध्यता है, इसलिए हमें सरकार के साथ क़दम से क़दम मिलाकर काम करना होगा।
मथुरा जनपद में हम यही कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की सहभागिता योजना से किसानों को गोपालन के लिए गाय दी जा रही है। इसके साथ ही गाय के चारे के लिये प्रति माह 1500 रुपये भी दिये जा रहे है। उमा कल्याण ट्रस्ट सरकार की सहभागिता योजना के क्रियान्वयन में पूरा सहयोग कर रहा है। इसके लिए गौ धाम, वृंदावन में एक अलग से टीम बनाई है, जो इस कार्य को कर रही है। ये टीम सहभागिता योजना की कागज़ी कार्यवाही पूरी करती है, गाय दिलाती है और बाद में गोपालक किसान के घर में पल रही गाय के स्वास्थ्य, चारा आदि के बारे में भी देखभाल करती है तथा गोपालन में आ रही परेशानियों को दूर करने का प्रयास करती है।
उमा कल्याण ट्रस्ट गोशालाओं में गोवंश के रख रखाव पर भी ध्यान दे रहा है। किसान को स्वस्थ गोवंश देने के लिए मथुरा जनपद के राया ब्लॉक में सियरा ग्राम पंचायत की गोशाला का कुछ समय तक संचालन भी किया। यहाँ आवारा गोवंश को आश्रय देखकर उनकी अच्छी तरह से देखभाल की गई और फिर स्वस्थ होने पर उन्हें किसान को पालने के लिए दे दिया गया।
वर्तमान में उमा कल्याण ट्रस्ट की गोधाम टीम मथुरा की राल गोशाला में गोवंश के रख रखाव, स्वास्थ्य, आहार आदि के लिए अपनी सेवाएँ दे रही है। गोशाला में काम करने वाले ग्वालों और किसान परिवार के बच्चों की शिक्षा का प्रबंध करने के लिए गुरुकुल बनाने की योजना पर भी काम चल रहा है। नेपियर घास उगाने का प्रयास भी कर रहे हैं, जिससे गोवंश को पर्याप्त हरा चारा उपलब्ध हो सके।
महाराष्ट्र में देशी गाय को ‘राज्य माता’ का दर्ज़ा दिया गया है। ऐसा करने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है। हम आशा करते हैं कि शीघ्र ही पूरे देश में गौ माता को उसका सम्मान और दर्ज़ा अवश्य मिलेगा। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने गोशालाओं में स्वदेशी गायों के पालन-पोषण के लिये प्रति गाय 50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से प्रतिमाह 1500 रुपये की सब्सिडी योजना भी लागू की है। इससे गायों को चारा उपलब्ध कराने और देशी नस्ल के संरक्षण में गोशालाओं को काफ़ी मदद मिलेगी।
गोवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए गोशाला आदर्श आश्रय स्थल हो, ये आवश्यक है; लेकिन गोवंश का स्वाभाविक परिवार किसान का घर ही है, जहाँ वो सुखी और सुरक्षित रह सकता है। किसान भी इस वास्तविकता से परिचित हो रहा है कि गोवंश उसके लिए कितना उपयोगी है।
किसानों और गोवंश दोनों का कल्याण हो, उमा कल्याण ट्रस्ट इस दिशा में भी निरंतर प्रयास कर रहा है। इस प्रयास में सभी का सहयोग मिलेगा और गोसेवा- गोरक्षा के यज्ञ में आप सभी योगदान देंगे, ऐसा विश्वास है।

श्रीनारायण अग्रवाल
प्रधान संपादक, गौ धाम संदेश

(संपादकीय, साभार : गौ धाम संदेश)

गौ रक्षा क्रांति का उद्घोष

0

गौ धाम योजना

गोवंश की पीड़ा को योजनाबद्ध रूप से दूर करने के लिए गौ रक्षा – धर्म रक्षा और राष्ट्र रक्षा के संकल्प के साथ उमा कल्याण ट्रस्ट ने ‘गौ धाम योजना’ प्रारंभ की है।
‘गौ’ सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग है, लेकिन दुर्भाग्यवश आज गोवंश की दशा अत्यंत दयनीय है। गाय जब दूध देना बंद कर देती है, तब उसे छोड़ दिया जाता है। यही स्थिति नर गोवंश की है। अनुपयोगी होने पर गोवंश कसाई को बेच दिया जाता है, या फिर सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया जाता है। इन दोनों ही स्थिति में गोवंश का रक्त बहता है।
गोवंश के रक्त की बूंद जब तक पृथ्वी पर गिरेगी तब तक न धर्म सुरक्षित रहेगा, न संस्कृति और न ही राष्ट्र।
गोवंश के जीवन की सुरक्षा हो और वो सुख से रह सकें, इसलिए ‘गौ धाम योजना’ के अंतर्गत किसान को गोपालक बनाकर गोवंश दिया जा रहा है। किसान परिवार गोवंश का पालन – पोषण भली भांति कर सके इसके लिए उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाया जा रहा है।
अधिकांश लोग गाय की उपयोगिता दूध तक ही सीमित समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। गोबर और गोमूत्र की उपयोगिता किसी भी मायने में दूध से कम नहीं है।
गौ धाम योजना के अंतर्गत किसानों को गोपालक बनाकर गोवंश पालने के लिए दिया जा रहा है और उन्हें गोबर और गोमूत्र का उपयोग बताकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
गौ वंश को किसान आसानी से पाल सकें, इसके लिए प्रशिक्षक गांव-गांव जाकर उन्हें गोबर और गोमूत्र से गौ उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दे रहे हैं।
जिन किसानों को गोपालक बनाया जा रहा है उन्हें गौ उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ मोल्ड (सांचे) भी निःशुल्क दिये जा रहे हैं।
गौ उत्पाद के प्रशिक्षण और गौ उत्पाद बनवाने के लिए आवश्‍यकतानुसार सेंटर बनाये गये हैं। दीपक, धूपबत्ती आदि उत्पाद बनाकर ग्रामीण महिलायें स्वावलंबी हो रही हैं।
गोवंश को चराने के लिए गांव से ही गौ सेवक तैयार किये जा रहे हैं।
इस प्रकार ग्रामीणों को रोज़गार मिल रहा है।
सेंटर द्वारा गोवंश के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए डॉक्टर और एंबुलेंस की व्यवस्था की जाती है।
गोवंश को लाने ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की जाती है।
आवश्‍यकता के अनुसार गौवंश के चारे की व्यवस्था की जाती है।
वृंदावन में उत्तर प्रदेश सरकार की सहभागिता योजना के अंतर्गत किसानों को गोवंश दिलवाया जा रहा है। मथुरा जनपद के राया ब्लॉक के सियरा गाँव में ग्राम पंचायत के सहयोग से गोशाला का संचालन किया गया। इस गोशाला से सहभागिता योजना के अंतर्गत किसानों को स्वस्थ गाय दी जाती रही है।
गौ धाम योजना के प्रचार – प्रसार गौ रथ का संचालन किया जा रहा है,  गौ धाम संदेश पत्रिका का प्रकाशन किया जा रहा है और किसानों / गोपालकों का डेटा तैयार किया जा रहा है।
गौ धाम योजना का मुख्य केंद्र गोपाल श्रीकृष्ण की नगरी वृंदावन – मथुरा है। शीघ्र ही इस योजना का विस्तार अन्य राज्यों में भी किया जाएगा।
‘गौ सेवा और गौ रक्षा’ के लिए समर्पित ‘गौ धाम योजना’ गोवंश और किसान परिवार के मध्य सेतु निर्माण का कार्य भी कर रहा है। क्योंकि गोवंश की उचित देखभाल किसान ही कर सकता है, इसलिए उमा कल्याण ट्रस्ट द्वारा गोवंश की सुरक्षा और ख़ुशहाली के लिए किसान परिवार के सर्वांगीण विकास की ओर भी ध्यान दिया जा रहा है, जैसे किसान को आत्मनिर्भर बनाना, किसान परिवार की महिलाओं को स्वावलंबी बनाना, उनको बच्चों को संस्कारित और शिक्षित करना आदि।  
गोवंश के संरक्षण-संवर्धन के लिये किए जा रहे कार्य
 
 • आत्मनिर्भर किसान – गरीब किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गोवंश दिलाना तथा गोबर और गोमूत्र के उपयोग से आमदनी बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण देना
 • चारा प्रबंधन – गोवंश को पर्याप्त चारा उपलब्ध हो, इसके लिए नेपियर घास उगाना और किसानों को इसके लिए प्रेरित करना व प्रशिक्षण देना
 • जैविक कृषि – गोबर और गोमूत्र से जैविक खाद, जैव उर्वरक तथा कीटनाशक बनाने का प्रशिक्षण देकर किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित करना
 • महिला सशक्तिकरण – कृषक महिलाएं स्वावलंबी बन सकें इसके लिए उन्हें गोबर से दीपक, धूपबत्ती, उपले आदि उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण देकर उनकी आय में वृद्धि करना
 • गोवंश संरक्षण – गोवंश की सुरक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से आदर्श गोशाला का मॉडल तैयार करना
 • स्वास्थ्य रक्षा – गोवंश के स्वास्थ्य की देखभाल और चिकित्सा सुविधा के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करना और समय – समय पर गोशालाओं और गांवों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना
अन्य गतिविधियां:-
i) वृक्षारोपण करना
ii) चारागाह विकसित करना (हर पंचायत में चारागाह की भूमि होती है, सरकार के सहयोग से उसे चिन्हित किया जा रहा है)
iii) पोषण वाटिका तैयार करना  
iv) यदि कहीं पानी की समस्या है तो बारिश के पानी को स्टोर करने के लिए सम्बंधित अधिकारी से मिलकर इन गाँवों के लोगों को पानी स्टोर करने की जानकारी देना
v) किसान परिवार बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए प्रयास करना

सफलता के 2 वर्ष :-

गौ धाम द्वारा विगत 2 वर्षों में गोवंश के संरक्षण और किसान परिवार के खुशहाल जीवन के लिए अनेक उल्लेखनीय कार्य किये गये:-

कान्हा गौशाला में गाय लेने के लिए आये हुए किसान web
  1. आवारा गोवंश को आश्रय : सड़कों पर भटकते आवारा, निराश्रित गोवंश को आश्रय देने के लिए उमा कल्याण ट्रस्ट ने गौ धाम के माध्यम से एक मुहिम चलाई, जिसके अंतर्गत किसानों द्वारा छोड़े गये गोवंश को पुनः किसानों के घर पहुँचाया गया। किसान दोबारा गोवंश को न छोड़े इसके लिए उन्हें गोमूत्र और गोबर का उपयोग सिखाया गया तथा जैविक कृषि और गौ उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण देकर किसान और किसान परिवार की महिलाओं को अतिरिक्त आय के साधन से जोड़ा गया।
  2. सियरा गोशाला : बीमार, अपाहिज और वृद्ध गोवंश की देखभाल के लिए मथुरा ज़िले के सियरा ग्राम पंचायत (राया ब्लॉक) में गोशाला का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। उमा कल्याण ट्रस्ट द्वारा संचालित इस गोशाला में गोवंश के रहने तथा उनके चारा, पौष्टिक आहार और उपचार आदि का समुचित प्रबंध किया गया।
  3. सहभागिता योजना : निराश्रित गोवंश के रख-रखाव के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की सहभागिता योजना द्वारा किसानों को निःशुल्क गोवंश दिया जा रहा है। साथ ही गोवंश के चारे के लिए प्रतिदिन 50 रुपए के हिसाब से प्रतिमाह 1500 रुपए का अनुदान दिया जा रहा है। सहभागिता योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिल सके इसके लिए उमा कल्याण ट्रस्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। गौ धाम टीम के सदस्य मथुरा जनपद के अलग अलग ब्लॉक में जाकर किसानों को सहभागिता योजना की पूरी जानकारी देते हैं और उन्हें गोवंश रखने के लिए प्रेरित करते हैं। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज़ से लेकर गोशाला से गाय दिलाने में गौ धाम टीम किसानों की पूरी मदद करती है। गाय दिलाने के बाद उसके रख रखाव, दाना – चारा, स्वास्थ्य आदि को लेकर गौ धाम टीम लगातार उन गोपालक किसानों के संपर्क में रहती है और सरकार से मिलने वाली धनराशि दिलाने में उनकी सहायता करती है।

साभार : गौ धाम संदेश

गौ रक्षा का लक्ष्य बड़ा है, लेकिन असंभव नहीं – श्री शैलजा कांत मिश्र

0

कृष्णं वंदे जगत गुरुं। पूरे विश्व के गुरु भगवान श्रीकृष्ण का वंदन करते हुए गौ रक्षा के लिए किए जा रहे श्रीनारायण अग्रवाल जी के प्रयासों की हम सराहना करते हैं और ‘गौ धाम संदेश’ पत्रिका के प्रकाशन के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं।
गौ रक्षा का लक्ष्य बड़ा है, लेकिन असंभव नहीं है। हमारा मानना है कि तीन एजेंसियों – सरकार, लोगों की भावना और निजी उद्यमियों के बीच सही तालमेल से इस लक्ष्य को पाया जा सकता है।
इसी तालमेल से उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने विहार क्षेत्र के राल गांव में गो रक्षा का एक ऐसा मॉडल प्रस्तुत किया है जो गोवंश के प्रति लोगों की धार्मिक भावनाओं के बिल्कुल अनुरूप है।
माना जाता है कि भगवान कृष्ण इन जंगलों में घूमते थे, विहार करते थे, जिन्हें ‘वन’ के नाम से जाना जाता है। भगवान कृष्ण के इस विहार वन क्षेत्र में सरकारी जमीन का एक बड़ा हिस्सा (136 एकड़) उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद को हस्तांतरित किया गया है। दिल्ली के एक प्रमुख व्यवसायी राजेश अग्रवाल जी ने यहाँ गोशाला के निर्माण और संचालन में अपना योगदान दिया है। अब मुंबई के व्यवसायी श्रीनारायण अग्रवाल जी भी इस कार्य को आगे बढ़ाने में पूरी तरह से समर्पित भाव से जुड़ गए हैं।
हमें प्रसन्नता है कि राल गोशाला में गुरुकुल की नींव पड़ रही है, जो शीघ्र ही भारतीय शिक्षा, संस्कृति और संस्कार के प्रमुख केंद्र के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाएगा, ऐसा हमारा विश्वास है।
पूज्य गुरुदेव ब्रह्मर्षि देवराहा बाबा का सर्वप्रिय शिष्य होने का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ है। ये उन्हीं की कृपा थी। उस समय हम मथुरा के एसपी थे और बाबा की कृपा से ही आज भी मथुरा में रहकर ब्रज की सेवा कर रहे हैं। बाबा ने उसी दौरान कह दिया था कि शैलेज बच्चा तुमको रिटायर होने के बाद फिर दोबारा मथुरा में आकर ब्रज की सेवा करनी है।
बाबा के कहे वचन के अनुसार हमें ब्रज क्षेत्र के विकास के बारे में योजना बनाने एवं उसे क्रियान्वित करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। चौरासी कोस के विराट विस्तार में फैला यह ब्रज क्षेत्र प्रभु श्री कृष्ण एवम् भगवती राधारानी की लीला स्थली है। यहां रज-रज में राधा-कृष्ण बसते है। इस स्थली को विश्व का गौरव बनाना हमारा प्रण है। बाबा जी की कृपा और शासकीय तंत्र एवं जनसहयोग के माध्यम से हम अतिशीघ्र इस उद्देश्य को प्राप्त करेंगे।
जिस समय बाबा ने अपनी देह त्यागी थी, उन्होंने हमें बुला लिया था तथा जब बाबा मचान पर देह त्याग रहे थे, उस समय भी हम मचान के नींचे मौजूद थे।
भले ही आज सशरीर बाबा हमारे मध्य नहीं हैं, किंतु उनकी दिव्यात्मा ब्रज के कण-कण में आज भी विद्यमान हैं। बाबा की कृपा से ब्रज वासियों के लिए, गौ माता के लिए, देश के लिए हम कुछ कर पायें तभी हमारा ये जीवन सार्थक होगा।
श्री शैलजा कांत मिश्र
(उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद)

लेख – साभार ‘गौ धाम संदेश’

गॊमय उत्पाद- पर्यावरण संरक्षण की और बढ़ते कदम

0

जिस प्रकार जंगली जानवरों की संख्या में कमी होती जा रही है उससे भी कहीं अधिक भारतीय पशु धन अर्थात ‘इंडियन ब्रीड लाइवस्टॉक्स’ की संख्या में कमी हो रही है। संपूर्ण देश के मैदानी भागों से भारतीय नस्ल के गोवंश (गाय, बैल) की संख्या घटते – घटते समाप्ति पर है। खेती एवं ग्राम जीवन में अंधाधुंध मशीनीकरण हावी है। आज सोची समझी योजना के तहत पशु आधारित खेती को मशीन आधारित बनाया जा रहा है ताकि भारत के सभी गाय, बैल, बछड़े किसानों के लिए अनुपयोगी होकर कत्लखानों की ओर जाने को सहज हो सकें। आज भारत में प्रति वर्ष केवल भारतीय नस्ल की गायें काटी जाती हैं और भारत दुनिया के सबसे बड़े गौ मांस एक्सपोर्टर का पुरस्कार प्राप्त करके अपने को धन्य मानता है।

गौ धाम, वृंदावन ने पर्यावरण संरक्षण के लिए कई प्रकार के देशव्यापी कार्यक्रम लिए हैं। घर घर में सघन वृक्षारोपण अभियान, हर घर पोषण वाटिका अभियान, नदी बचाओ अभियान, जैविक खेती का विस्तार एवं जैविक उत्पादन का प्रमोशन आदि।

अब दूसरे चरण में ‘गौ धाम योजना’ की शुरुआत हुई है जिसमें दूध नहीं देने वाली गायों को चाहे वह गौशालाओं में कष्ट झेल रही हों या फिर कसाई के हांथ कटने जा रही हों, उन्हें पुनः किसानों के यहाँ घरवापासी करवाई जा रहा है, क्योंकि गाय का असली घर किसान का घर ही है। वहां गाय के गोबर गोमूत्र से गोसेवक परिवार की महिलाओं के माध्यम से दीपक एवं धूपबत्ती बनवाने का काम किया जा रहा है। एक ओर जहां यह बिनदुधारू गायें बच रही हैं, वहाँ दूसरी ओर ग्रामीण एवं वनवासी महिलाओं को रोज़गार मिलता है। मान्यता है कि गाय के गोबर में लक्ष्मी का वास होता है और यह पर्यावरण सम्मत भी है। आज भारतीय गाय के गोमूत्र से कई प्रकार की दवाएं बनने लगी हैं।

जब हम जागे तभी सवेरा, जो अब तक भूल हो गई सो हो गई, अब भूल को दोहरायेंगे नहीं।

इस बार दीपावली के अवसर पर गाय के गोबर से बने दीपकों से ही घर में, ऑफिस में, फैक्ट्री में, मंदिरों में रोशनी की जगमगाहट हुई। अब से अपने घर, ऑफिस, फैक्ट्री, मंदिर हर कहीं गाय के गोबर से बनी धूपबत्ती ही काम में लेंगे।

बता दें कि अगरबत्ती बांस की लकड़ी से बनती है जिसको जलाना नहीं चाहिए। यह हमारी भारतीय संस्कृति एवं पर्यावरण के विरुद्ध भी है। पर इस बात की गारंटी है कि यदि हम अपने अपने घर और मंदिर में पूजा के लिए केवल गाय के गोबर से बनी धूपबत्ती और दीपक ही प्रयोग में लेंगे तो गाय माता कटेगी नहीं और हर भारतीय भी तो यही चाहता है कि सबकी माता गाय माता कटनी नहीं चाहिये।

बिना दूध देने वाली गाय भी अपने गोबर और मूत्र से प्रति माह 4000-5000 रुपये कमा सकती है फिर कौन किसान बिना दूध देने वाली गाय को बेचेगा ? गाय बिकेगी नहीं तो कटेगी नहीं। आप स्वयं भी गाय के गोबर से बने दीपक और धूपबत्ती के मध्यम से भारतीय नस्ल की गायों को बचाने के अभियान में भागीदार बन सकते हैं। अभियान की सफलता के लिए हम सभी को इस महायज्ञ में आहुति डालने भर की ज़रूरत है।

ध्यान रहे गोबर से बने यह दीपक आप गमले या खेती बारी के पौधों में ही डालें। यह पानी के संपर्क में आते ही तुरंत गलकर खाद बन जाते हैं, जबकि मिट्टी के दीपक गलते नहीं हैं। अतः एक ओर मिट्टी के दीपक से जहां चिकनी एवं उपजाऊ मिट्टी की बड़े पैमाने पर बर्बादी होती है वहीं दीपक जलाने के बाद उन्हें खेतों या तालाबों में ही डाला जाता है जो वहां प्रदूषण का ही कार्य करती हैं, पर गोबर के बने दीपक और धूपबत्ती पर्यावरण सम्मत हैं।

साभार – गौ ग्राम संदेश

देशी गाय का गोबर

0

देशी गाय के गोबर के कई उपयोग बताए जाते हैं । प्राचीनकाल में घर की दीवारों और भूमि को गाय के गोबर से लीपा-पोता जाता था।
देशी गाय के गोबर में 86 प्रतिशत तक द्रव पाया जाता इसमें फास्फोरस, नाइट्रोजन, चूना, पोटाश, मैंगनीज़, लोहा, सिलिकन, ऐल्यूमिनियम, गंधक आदि खनिज कुछ अधिक मानी में विद्यमान रहते हैं तथा आयोडीन, कोबल्ट, मोलिबडिनम आदि भी थोड़ी थोड़ी मात्रा में रहते हैं ।

खेती के लिए अमृत

देशी गाय के गोबर से बनी खाद भूमि और फ़सल दोनों के लिए लाभप्रद है। खेती के लिए गाय का गोबर अमृत समान माना जाता है।
आज भी गांवों में गाय के गोबर का प्रयोग चूल्हे बनाने, आंगन लीपने एवं मांगलिक कार्यों में किया जाता है।

खुजली से राहत

त्वचा संबंधी रोगों में गुणकारी त्वचा से सम्बंधित किसी भी रोग में गोबर का लेप 8-10 मिनट तक हफ्ते में दो से तीन बार उपयोग करने पर कुछ दिनों में
ही त्वचा संबंधी समस्या से छुटकारा मिल जाता है।

एड़ी दर्द से निजात

जिन लोगों की एड़ियों में सूजन या फिर दर्द रहता है, वो लोग गाय के गोबर को अपनी एड़ियों पर लगाएं और इस लेप को 10-15 मिनट बाद धो लें। इसे हफ्ते में 2 से 3 बार करे। इससे जल्दी ही राहत मिल जाएगी।

पेट के कीड़ों से

अगर पेट में कीड़े हैं, तो गोबर के उपलों को जलाकर उसकी एक चम्मच राख को पानी में मिलाकर रोजाना शाम के समय सेवन करें। इससे पेट के कीड़ों से राहत मिल जाएगी और पाचन तंत्र भी स्वस्थ रहेगा। वैज्ञानिक कहते हैं कि गाय के गोबर में विटामिन बी-12 प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।

गोबर के कंडे से धुआं करने पर कीटाणु, मच्छर आदि भाग जाते हैं तथा दुर्गंध का नाश हो जाता है।
कीटनाशक के रूप में गोबर और गोमूत्र के इस्तेमाल के लिए अनुसंधान केंद्र खोले जा सकते हैं, क्योंकि इनमें रासायनिक उर्वरकों के दुष्प्रभावों के बिना खेतिहर उत्पादन बढ़ाने की अपार क्षमता है। इसके बैक्टीरिया अन्य कई जटिल रोगों में भी फायदेमंद होते हैं। गोमूत्र अपने आस-पास के वातावरण को भी शुद्ध रखता है। कृषि में रासायनिक खाद्य और कीटनाशक पदार्थ की जगह गाय का गोबर इस्तेमाल करने से जहां भूमि की उर्वरता बनी रहती है, वहीं उत्पादन भी अधिक होता है। दूसरी ओर पैदा की जा रही सब्ज़ी, फल या अनाज की फसल की गुणवत्ता भी बनी रहती है। बैलों से जुताई करते समय गिरने वाले गोबर और मूत्र से भूमि में स्वतः खाद पड़ जाती है। प्रकृति के 99 प्रतिशत कीट प्रणाली के लिए लाभदायक हैं। गोमूत्र या खमीर हुए छाछ से बने कीटनाशक इन सहायक कीटों को प्रभावित नहीं करते।
एक गाय का गोबर 7 एकड़ भूमि को खाद और मूत्र 100 एकड़ भूमि की फसल को कीटों से बचा सकता है। केवल 40 करोड़ गोवंश के गोबर व मूत्र भारत में 84 लाख एकड़ भूमि को उपजाऊ बनाया जा सकता है।
साभार – गौ ग्राम संदेश

महाराष्ट्र ने देशी गायों को ‘राज्यमाता-गोमाता ‘ घोषित किया

0

वैदिक काल से ही गायों के धार्मिक, वैज्ञानिक और आध्यात्मिक महत्व को देखते हुए उन्हें “कामधेनु” कहा जाता है।
भारतीय संस्कृति में देशी गायों की भूमिका, मानव पोषण में उनकी उपयोगिता, आयुर्वेदिक चिकित्सा उपचार, पंचगव्य (गाय से प्राप्त पारंपरिक औषधि) और टिकाऊ कृषि प्रथाओं पर प्रकाश डालते हुए, महाराष्ट्र सरकार ने देशी गायों को “राज्यमाता-गोमाता” घोषित किया है।
सरकार ने कहा कि राज्य के विभिन्न भागों में गायों की विभिन्न देशी नस्लें पाई जाती हैं (जैसे, मराठवाड़ा में देवनी, पश्चिमी महाराष्ट्र में लाल कंधारी, शिलारी, उत्तरी महाराष्ट्र में डांगी और विदर्भ में गाओलाओ)। सरकार ने कहा कि यह निर्णय उनकी घटती संख्या को लेकर चिंता के कारण लिया गया है।
प्राचीन काल से ही गायों का मानव जीवन में बहुत महत्व रहा है। देशी गायों के दूध में उच्च पोषण मूल्य होता है। इस दूध में मानव स्वास्थ्य के लिए लाभकारी महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं और इसे संपूर्ण आहार माना जाता है।
आयुर्वेदिक चिकित्सा और टिकाऊ कृषि पद्धतियों में गाय के गोबर और मूत्र के उपयोग होता है।
सरकार ने प्रस्ताव में कहा कि इस पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए, सरकार देशी गायों को राज्यमाता-गोमाता घोषित करके उनकी देखभाल और संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए इच्छुक है।

राज्य मंत्रिमंडल ने देशी गायों के पालन-पोषण के लिए सब्सिडी योजना लागू करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। सरकार ने बताया कि इस योजना के तहत गोशालाओं को प्रति गाय प्रतिदिन 50 रुपये दिए जाएंगे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस योजना से देशी नस्लों का संरक्षण सुनिश्चित होगा। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इससे गोशालाओं को गायों को चारा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। इससे उन्हें देशी नस्लों को संरक्षित करने में मदद मिलेगी।

उत्तर प्रदेश : पंजीकृत गोशालाओं की सूची

0
क्रमांक संख्यापंजीयन संख्याजनपद का नामगोशाला का नाम
122आगराश्री गोशाला सोसाइटी बेलनगंज आगरा
252आगराश्री गोविन्द गोरक्षिणी सभा गोशाला अछेनरा आगरा
3201आगरामाता भगवती देवी गोशाला नगला बेल आवंलखेड़ा बरहन आगरा।
4213आगराक्षेत्रीय गो सेवा सदन कागरोल आगरा
5230आगराकवि पातीराम शिक्षा एवं गोशाला विकास समिति 59/142 एफ0, मधुवन कालोनी जगनेर रोड खेरिया मोड़ आगराग्रा-नौनी ब्लाक-जगमेर आगरा
6233आगरास्वदेशी गोसेवा संस्थान सिकन्दरपुर दयालबाग आगरा
7314आगरामाँ वैष्णौ गोशाला समिति ग्राम नगला बिरजी पोस्ट बरहन आगरा
8340आगराबाबा दीनदयाल गोशाला तहसील खेरागढ़ आगरा
9345आगरामानवेन्द गौशाला समिति ग्रा 0 नगला परमसुख पो0 दयौरैठा आगरा
103फिरोजाबादश्री गोशाला कमेटी बड़ा बाजार शिकोहाबाद फिरोजाबाद
1124फिरोजाबादश्री गो जीव गोरक्षिणी सभा गोशाला फिरोजाबाद
12273फिरोजाबादबी0पी0एस0 गोशाला समिति ग्रा-जेडा फिरोजाबाद
13428फिरोजाबादश्री राम चन्द्र गोशाला ग्राम नगला केवल पोस्ट उडेसर विकास खंड फिरोजाबाद
14456फिरोजाबादकस्तुरी देवी गौशाला ग्राम व पोस्ट पैडत विकास खण्ड एका जिला फिरोजाबाद
15506फिरोजाबादश्री गोशाला फिरोजाबाद, ग्रा0 व पो0 सोफीपुर जनपद फिरोजाबाद
166मैनपुरीश्री गोपाल आदर्श गोशाला मैनपुरी
1731मैनपुरीश्रीकृष्ण गोशाला भुर बकायत पोस्ट आफिस विनोदपुर मैनपुरी
1850मथुराश्री पंचायती गौशाला वृन्दावन मथुरा
1958मथुराश्री हासानन्द गोचर भूमि ट्स्ट समिति गौशाला गउघाट मथुरा
2064मथुराश्री कृष्ण गौशाला कोसीकला मथुरा
2167मथुराश्री कृष्ण गौशाला मथुरा वृन्दावन रोड मथुरा
2298मथुराश्रीमद बल्लभ गौशाला गोकुल मथुरा
23107मथुराबृजमुकुट मणि उद्यौकुण्ड गोशाला राधाकुण्ड मथुरा
24124मथुराश्याम गोशाला बाबा वंशीवाला वृन्दावन रोड मथुरा
25136मथुराश्री हरि गोधाम भुन्जवन बलदेव मथुरा।
26139मथुराश्री दीनदयाल कामधेनु गोशाला दीन दयालधाम फरह मथुरा
27153मथुराश्री सर्वेश्वर नारायण अनाथ गोसेवा समिति माठ मथुरा
28165मथुरागुरू काष्र्णि गो मन्दिर गौशाला रमणरेती महावन जनपद मथुरा
29171मथुराश्री देवरहा बाबा गोसेवा सदन डंगौली माठ मथुरा
30174मथुराश्रीकृष्ण बलराम गौशाला समिति सोनई मथुरा
31185मथुराश्री वंशीवाले की जय जय गौशाला समिति उद्योगनगर वृन्दावन मथुरा
32190मथुराश्री बिहारवन गौशाला शेरगढ़ छाता मथुरा
33199मथुराश्री कृष्ण बलराम वृद्ध गौशाला समिति गोवर्धन बरसाना रोड भजनाश्रम सीपलसों मथुरा
34222मथुरासूरश्याम गौशाला सूरकुटी पारासौली गोवर्धन मथुरा
35224मथुराश्रीपाद बाबा गोशाला ब्रज अकादमी जयपुर मन्दिर वृन्दावन मथुरा
36225मथुराश्री अंाजनेय गोवंश सेवा समिति बरसाना मथुरा
37226मथुराश्री स्वामी बाबा गो सेवा संस्थान तरौली छाता मथुरा
38227मथुराश्री जगदम्बा गोधाम 55 रेलवे कालोनी माोतीकुंज मथुरा
39238मथुराश्री बिहारी जी गोशाला अडीग मथुरा
40241मथुराश्री राधा गोपाल गो सेवा संस्थान सिहाना रोड़ अकबरपुर छाता मथुरा
41253मथुराश्रीकृष्ण गोशाला कल्याण केन्द्र मेजर बदन सिंह विल्डिंग राया मथरा
42262मथुराश्री महावीर स्वामी सदानन्द गिरि पिंजरापोल गोशाला सेवा संस्थान बेलवन डगौली माठ
43272मथुरागोवंश सेवा समिति चतुर्भुज गोशाला पैठा गोवर्धन मथुरा
44317मथुराश्री कृष्ण अनाथ गौशाला समिति श्रीधाम पुुरानी गोकुल महावन तहसील मथुरा
45318मथुरारमण बिहारी गऊशाला नरेन्दª नगर सरस्वती कुण्ड मथुरा
46319मथुरारमण बिहारी गौशाला अन्यौर गोवर्धन मथुरा
47320मथुराश्री गुरू काष्र्णि गो मन्दिर गौशाला ब्रहमाण्ड घाट महावन मथुरा
48335मथुराश्री राधा कृष्ण अनाथ गोशाला समिति राजपुर बांगर वृन्दावन मथुरा
49386मथुराश्रीमती प्रेमवती स्व0 श्री बब्लू भगत जी गौसेवा संस्थान मौहिनी स्टैण्ड अमरा का नगला रोड पालीखेड़ा मथुरा
50400मथुराश्री सीताराम संत सेवा आश्रम समिति गौशाला ग्रा0 व पो0 आझई मथुरा
51431मथुराश्री जी महारानी गोशाला न्यास श्री हरिवंश महाप्रभु जन्मभूमि परिसर ग्राम बाद मथुरा
52432मथुरासाधु संत एवं जीव सेवा समिति ज्ञानी जी बगीची पानीघाट वुन्दावन मथुरा
53440मथुराश्री माता जी गोशाला गांव मानपुर पोस्ट बरसाना मथुरा
54486मथुरासंत श्री बल्देव दास गौशाला द्वारा संचालित संत श्री बल्देवदास सेवा समिति ग्राम जिकिरियापुर पो0 महावन मथुरा
55507मथुराश्री वृषभान खिरक गोशाला समिति, ग्रा0 व पो0 बरसाना, तहसील गोवर्धन जनपद मथुरा
5613अलीगढ़श्री पंचायती गोशाला दिल्ली दरवाजा अलीगढ़
5792अलीगढ़श्री स्वामी गोशाला सिकन्दरा राव अलीगढ़
58198अलीगढ़श्री श्री 1008 बाबा नीम करौरी स्मारक गोरक्षा समिति मानई अलीगढ़
59274अलीगढ़श्री सर्वदानन्द गोशाला साधु आश्रम अलीगढ़
60324अलीगढ़श्री कृष्ण गौधन संस्थान ग्रा0 व डाक महुआ अलीगढ़
61328अलीगढ़अवन्तिका गौशाला गा्रम चाँद गढ़ी पोस्ट दतावली अलीगढ़
62348अलीगढ़नंदनी गौशाला ग्राम नौहटी डाक मडराक अलीगढ़
63364अलीगढ़श्री श्याम पुरूषोत्तम गौशाला ग्राम उसरह रोड जट्टारी अलीगढ़
64368अलीगढ़श्री लक्ष्मी नारायण गोशाला शान्ति निकेतन आश्रम कासगंज रोड छर्रा अलीगढ़
65371अलीगढ़शहीद अजय पाल सिंह गौरक्षा धर्मार्थ समिति ग्राम हीरापुर पेास्ट वीरपुरा तहसील गमाना अलीगढ़
66391अलीगढ़कादम्बरी प्रदूषण सुधार एवं सामाजिक सेवा समिति गोशाला पिशावां रोड फाजिलपुर अलीगढ़
67404अलीगढ़श्री राधा कृष्ण गौशाला दादो रोड छर्रा अलीगढ़
68464अलीगढ़श्री कृष्णानंद ठाकुर जी महराज गोशाला एवं सेवा समिति ग्रा0व पांेे0कैंथल अलीगढ।
69469अलीगढ़कैलाशचन्द्र गोशाला सेवा समिति ग्रा0खुरकिदयया दताचोली खुर्द मांडपुर अतरौलीअलीगढ।
70489अलीगढ़श्री कृष्णा बृजवासी गौशाला सेवा समिति ग्राम मोहनपुर पो0 कजरौठ तह0 इगलास जिला अलीगढ़
71490अलीगढ़श्री राधा रमण गौ सेवा समिति 10/19 गोपालराय गोविन्दराम गूलर रोड जिला अलीगढ़
7240एटागोरक्षिणी एवं विद्या प्रचारिणी गोशाला गंज डुडवारा एटा
7359एटाश्री गोशाला कमेटी नदरई गेट कांसगंज एटा
7482एटासर्वोदय गौशाला सर्वोदय आश्रम एटा
7597एटाआर्ष गुरूकुल ट्रस्ट गोशाला एटा
76117एटाश्री गोपाल गौशाला जी0 टी0 रोड एटा
77246एटाश्रीमती गनेशी देवी दयाशंकर गोशाला सेवाश्रम हाजीपुर एटा
78249एटाजंगलपुर गोशाला माधवकृषि निवेश एंव विपणन सह0 समिति एटा
79300एटाश्रीमती हरिदेवी आदर्श गोशाला मुजफ्फरपुर हिरौदी एटा
80430एटारामदेवी गोशाला हुसैनपुर ककराला वि0ख0 निधौली कलां जनपद एटा
81462एटाशान्तिदेवी गोसेवा समिति ग्राम व पो0 नकटपुर वसुन्धराएटा।
8214हाथरसश्री कृष्ण गोशाला हाथरस
83481हाथरसश्री शकर कृण्ण गौशाला समिति ग्रा0व पो0 हुसेनपुर रतनपुर तहसील सिकन्दरराउ, अलीगढ़
84115महामाया नगरश्री शंकरानन्द गोशाला भैंकुरी महामाया नगर
85206महामाया नगरश्री गोशाला अर्जुनपुर महामायानगर
86409महामाया नगरश्री राधा कृष्ण गो वंश व जीव कल्याण सेवा समिति ग्राम सिकुर्रा पो0- तसीगां जि0- महामायानगर
8730इलाहाबादश्री प्रयाग गोरक्षिणी सभा गोशाला कीटगंज इलाहाबाद
8844इलाहाबादश्री गोवर्धन गोशाला भरवारी इस्माइलगंज इलाहाबाद
8994इलाहाबादश्री भारतीय गो संस्थान ग्राम बड़नपुर पो0 इस्माइलगंज इलाहाबाद
90133इलाहाबादश्री संत संघ गोशाला सच्चा बाबा आश्रम अरैल इलाहाबाद
91244इलाहाबादगो ब्रह्म क्षेत्र छतरनाग रोड झूंसी इलाहाबाद
92265इलाहाबादकैलाशधाम सुरभि सदन गोशाला कैलाशधाम रामनगर इलाहाबाद
93408इलाहाबादत्रिपलयम गौशाला ग्राम प्र्रसादपुर पो0- शिवगढ जनपद इलाहाबाद
94444इलाहाबादऋषिराज गोसेवा सदन गौशाला ग्रा0 व पो0 वेल्हा मिश्रान कोसडा कला इलाहाबाद।
9551फतेहपुरश्री नन्द गोशाला कमेटी बिन्दकी फतेहपुर
96289फतेहपुरगायत्री गोशाला ग्रा0 व पो0 कौण्डर फतेहपुर
97295फतेहपुरमाता शीतला मन्दिर गोशाला शीतला नगर फतेहपुर
98341फतेहपुरचन्दªलोक गौशाला भृगुधाम भिटौरा फतेहपुर
99415फतेहपुरश्री कृष्ण गौशाला फतेहनगर करसूना फतेहपुर
100416फतेहपुुरकामधेनु गौशाला ग्राम सरकण्डी पोस्ट रामपुर भसरौल जिला फतेहपुर
101459फतेहपुरमहर्षि भृगु गौशाला ओमधाट उन्नौर सहिमापुर जिला फतेहपुर
10246प्रतापगढ़श्री गंगा गोशाला काला कांकर कुन्डा प्रतापगढ़
10370प्रतापगढ़श्री कृष्ण गोशाला नवाबगंज चिलबिला प्रतापगढ़
104500प्रतापगढ़प्रतापगढ ग्राम्य विकास संस्थान गोशाला, ग्राम सण्डौरा पो0 हरिहरगंज, प्रतापगढ
105378प्रतापगढ़मानस पंचमुखी गोशाला पंाचोसिद्ध ग्राम बनवीर काछ पोस्ट प्रतापगढ़ सिटी तहसील सदर प्रतापगढ़
106482प्रतापगढ़श्री बालक भगवान देवराहा आश्रम गौशाला ग्रा0व पो0 दिलीपपुर तहसील पट्टी
107499प्रतापगढ़बाबा गिरधारी लाल गोपालन सेवा संस्थान ग्रा0 बैरागीपुर पो0 ऐंधा तह0 कुंडा प्रतापगढ़
108406कौशाम्बीमहात्मा ज्योतिरराव फूले विघा आश्रम गौशाला कडा धाम गडा जनपद कौशाम्बी
109112आजमगढ़श्री कृष्ण गोशाला पहाड़पुर आजमगढ़
110157आजमगढ़श्री राम कृष्ण गो सेवा समिति श्रीराम कृष्ण गोशाला कोटवा जलालपुर बूढ़नपुर
111164आजमगढ़श्री राधाकृष्ण गोशाला एवं गो सेवा सदन समिति राधाकृष्ण मार्केट सराय मोहन मार्केट ढेकमा लालगंज आजमगढ़
112203आजमगढ़विन्ध्यवासिनी गो सेवा सदन सिकरौरा देवगांव आजमगढ़
113283आजमगढ़मोती लाल गोशाला समिति ग्राम चमराडीह निजामाबाद आजमगढ
114361आजमगढ़जय बजरंग गौशाला सेवा समिति ग्राम कौड़िया पोस्ट तोंवा सरायमीर तहसील निजामाबाद आजमगढ़
115396आजमगढ़पं0 लक्ष्मीकांत श्री हरि गोसेवा सदन ग्रा0 वसीरपुर पो0 गद्दोपुर आजमगढ़
116458आजमगढ़कामधेनु गौशाला ग्राम व पोस्ट रतुआपार गोबिन्दपुर तहसील बुढ़नपुर जिला आजमगढ़
117496आजमगढ़बृजेश गोशाला समिति ग्रा0 व पो0 लोहरा तह0 सदर आजमगढ़
118502आजमगढ़माता फूलवासी देवी गोशाला, ग्रा0 कबुतरा मठिया (शिवलोक) पो0 महोली तहसील मेंहनगर आजमगढ
119503आजमगढ़श्री कृष्ण गोशाला ट्रस्ट, गा्र0 शिवराजपुर पो0 नेवादा धर्मदासपुर जनपद आजमगढ
12026बलियाश्री लोकमान्य तिलक गोशाला समिति राजपूत नेवरी बलिया
121276बलियाभृगु गौशाला संस्थान शोभाछपरा बलिया
12238मऊश्री गोपाल गोशाला दसई पोखरा महरनिया पो मऊनाथ भंजन मऊ
123339मऊबाबा पशुपति दास गौशाला समितिस्वरूप नगर सरसेनापो0 छपरातह0 मोहम्मदाबाद मऊ
12416बरेलीश्री बरेली गौशाला सोसाइटी श्यामगंज बरेली
125105बरेलीश्री गौशाला आमला बरेली
126365बरेलीश्री हरि गौसेवा गौशाला महेशपुरा सी0बी0गंज बरेली
12774बदायूंश्री सर्व हितकारी गोशाला विल्सी बदायू
12883बदायूंश्री धमार्थ कामधेनु गौशाला जोगीपुरा बदायूं
129108बदायूंश्री धमार्थ कामधेनु गौशाला उझियानी बदायूं
130268बदायूंश्रीमद् बृम्हदत्त गोशाला दातागंज रोड सूर्यकुण्ड बदायूं
131278बदायूंस्वामी देवानन्द गौशाला समिति दहगवां सहसवान बदायूं
132285बदायूंबी पी स्मारक कामधेनु गोशाला फतेहपुर उझानीबदायूं
133293बदायूंश्री हरि गोशाला बांधधाम पो0 गवां बदायूं
134388बदायूंश्री साईं मन्दिर गौसेवा गौशाला ग्राम नूरनगर कौड़िया पोस्ट आसफपुर बदायूं
135434बदायूंश्री सहस्त्रधम गऊशाला द्वारा श्री ज्वाला जी चेरिटेबिल ट्र्स्ट बाबा कालोनी मंझिया रोड बदायूं
1368पीलीभीतश्री पिंजरापोल गोशाला पुरानागंज पीलीभीत
13787पीलीभीतश्री राम गोशाला बीसलपुर पीलीभीत
138120पीलीभीतश्री वृन्दावन गोशाला सोसाइटी भगचुरी मंझोला पीलीभीत
13956शाहजहांपुरश्री गोशाला कमेटी तिलहर शाहजहांपुर
14091शाहजहांपुरश्री गोपाल गोशाला रामबाग शाहजहांपुर
141114शाहजहांपुरमहर्षि वशिष्ठ गाशाला नगरिया बुजुर्ग जलालाबाद शाहजहांपुर
142212शाहजहांपुरविनोवा गोसेवा सदन गोशाला रझौआ बरतारा शाहजहांपुर
143338शाहजहांपुरगौपाल सेवा केन्दª एवं शोध संस्थान ग्राम व पोस्ट औदापुर विकास खण्ड काठ शाहजहांपुर
144403शाहजहांपुरकामधेनु अवतरण अभियान गौशाला श्रीराम मंदिर ग्रा0 पिपरौला कृभको श्याम नगर के सामने शाहजहांपुर
14557बस्तीश्री गोशाला साडी कला रूद्रपुर बस्ती
14684बस्तीश्री राधा कृष्ण गोशाला मेंहदावल बस्ती
14788बस्तीश्री कृष्ण गोशाला पाण्डे बाजार बांसी रोड बस्ती
148121बस्तीश्री गोशाला कठार जंगल हरैया बस्ती।
149178बस्तीश्री कृष्ण गोशाला इन्द्रानगर विशुन पुरवा बस्ती
150242बस्तीबाबा नीमनाथ पशु शारणालय ग्रा लक्ष्मनपुर विद्यासिंह पो भैसांह बस्ती
151309बस्तीसर्वहारा गोसेवा संस्थान गा्र0.मुठहीकला पो. शनिचरा बाजार संतकबीर नगर
152237संत कबीर नगरस्व0 श्री हरिहर सिंह गो सेवा सदन सुरसा चमनजोत पिपरा प्रथमसंत कबीरनगर
153102सिद्धार्थ नगरश्री ब्रहम गोशाला विस्कोहर बाजार पो0 करहिया गोसाई इटवा बस्ती
154154सिद्धार्थ नगरपं दीन दयाल उपाध्याय एण्ड सिद्धार्थ मेमोरियल गोशाला ग्रा पेदानानकर सि़द्धार्थनगर
155344सिद्धार्थ नगरसदानन्द गौशाला सरोथर कठौतिया लंगड़ीडीह पो0 महुआ बुजुर्ग सिद्धार्थनगर
156357सिद्धार्थ नगरजय माँ भवानी गौशाला समिति ग्राम सभा सेमरहना टोला मुरिहवा पो0 उस्का बाजार सिद्धार्थ नगर
157307चित्रकूटनन्दी गौशाला नरैनाखेरा अगरहुंडा मानिकपुर कर्वी चित्रकूट
158308चित्रकूटप्रेम पुजारी रामाश्रय गोशाला समिति अखिल भारतीय निर्मोही अखाड़ा राघव प्र्रयाग रामघाट चित्रकूट
159384चित्रकूटपरमानन्द गौशाला, गनीवा , चित्रकूट
160402चित्रकूटदेवराज गोसेवा सदन एवं शोध संस्थान रूखमा बुजुर्ग ब्लाक मानिकपुर चित्रकूट
161450चित्रकूटतुलसी गौशाला तुलसी तीर्थ राजापुर ग्र्राम व पोस्ट राजापुर जिला चित्रकूट
162484चित्रकूटश्रीस्वामी सोभन सरकार गौ सेवा सदन ग्राम व पो0 एचवारा चित्रकूट
16345बाँदाश्री नरसिंह गौशाला पैलौनी बाँदा
16454बाँदाश्री गोपाल गौशाला रसिन बदौसा बाँदा
16563बाँदाश्री मुकुंद गोशाला भुजौली तिंदवारी बाँदा
166140बाँदाश्री विनोबा गो सदन जेल रोड बाँदा
167183बाँदाश्री वामदेव गो सेवा समिति बाबू साहब का तालाब शास्त्री नगर बाँदा
168282बाँदाएकलव्य गोशाला सेवा संस्थान दुरेडी बांदा
169294बाँदाजय हनुमान गोशाला सेवा समिति ग्रा व पो0-पिपरहरी बांदा
170333बाँदामहर्षि दयानन्द गौशाला ग्राम कुम्हरिया डेरा पोस्ट गौरीकलां बांदा
171383बाँदागणेश गोशाला सेवा संस्थान ग्राम पुकारी पोस्ट लहुरेटा तहसील नरैनी बाँदा
172413बांदाबामवेश्वर स्वास्थ्य सेवा संस्थान उ0प्र्र0) ग्राम भिडौरा पौस्ट विछुवाही जि बांदा
173437बांदागो सेवा केन्द्र संचालित जन कल्याण सेवा संस्थान ग्राम हस्तम वि0ख0 महुआ बांदा
174475बांदाबृज किशोरी गौशाला समिति ग्रा0 पो0 नहरी तह0 नरेनी बाँदा
175280हमीरपुरजय श्री गोपाल गोशाला भरूआ पलरा रोड जिला हमीरपुर
176286हमीरपुरश्री मीरा गोशाला सेवा समिति पर0 सुमेरपुर हमीरपुर
177287हमीरपुरजय श्री पंचमदास गोशाला समिति ग्रा सिसोलर मौदहा जि0 हमीरपुर
178291हमीरपुरश्री सिद्ध बाबा गोशाला सेवा समिति ग्रा0 व पो0-कैथी्र हमीरपुर
179292हमीरपुरश्री बाला जी गोशाला सेवा समिति पचखुरा महान हमीरपुर
180355हमीरपुरजय श्री पवन गौशाला सेवा समिति 25/144 रमेड़ी तरौस हमीरपुर
181443हमीरपुरनन्द किशोर गोरक्षा सेवा समिति ग्राम व पो0-सुमेरपुर जिला हमीरपुर
182471हमीरपुरश्री भुवनेश्वरी राजाराम गोसदन गा्र0 व पो0 झलोखर हमीरपुर
183487हमीरपुरओम गोसेवा समिति निकट सियारानी पैट्रोल पम्प पर0 व तह0-रोठ हमीरपुर
184187महोबाश्री तुलसी गोशाला समिति गाँधी नगर महोबा
185351महोबाश्री गोपाल गोसदन ्री गोपाल गोसदन सेवा न्यास द्वारा संचालित चरखारी महोबा
186414महोबाश्री हनुमान गौशाला समिति विलवा खरेली महोबा
18732बहराइचश्री ज्ंागली नाथ गोशाला नानपारा बहराइच
18847बहराइचश्री राजलक्ष्मी गोशाला निम्दीपुर गण्डारा बहराइच
1897बलरामपुरश्री हनुमान गोशाला भगवती गंज बलरामपुर
190215बलरामपुरश्री कृष्ण गोशाला सहियापुर पो0 बरदौलिया बलरामपुर
191374बलरामपुरत्रियुगी नारायन शुक्ल गोशाला ग्राम सुखुईकला पो व जिला बलरामपुर
19217गोण्डाश्री गोपाल गोशाला करनैल गंज गोण्डा
19320गोण्डाश्री गायत्री परिवार एवं गायत्री तपोभूमि संस्था गोशाला पो0 बड़गाँव गोण्डा
19423गोण्डाश्री सरयू गोशाला नबाबगंज गोण्डा
19589गोण्डाबलरामपुर गोशाला एवं पिंजरापोल सोसाइटी नीलबाग गोण्डा
196103गोण्डाश्री देवी पाटेश्वरी गोशाला तुलसीपुर गोण्डा
197138गोण्डाकरूणा गौशाला सेवा समिति सिसवा मनकापुर गोण्डा
19825फैजाबादश्री साकेत गोशाला जालपा नाला अयोध्या फैजाबाद
19966फैजाबादश्री भगवत गोशाला ग्राम दुहिया तहसील टांडा फैजाबाद
200123फैजाबादनरसिंह गोशाला बेलगारा बिकापुर फैजाबाद
201163फैजाबादश्रीराम गोशाला समिति जानकीघाट कारसेवक पुरम फैजाबाद
202455फैजाबादअंजनी गौ सेवा समिति पट्टी सागरिया हनुमानगढ़ी अयोध्या जिला फैजाबाद
203483फैजाबादश्री रामकृण्ण गौशाला संस्थान ग्राम मंझवा गददोपुर फैजाबाद
204497फैजाबादकेशव गोधाम गोशाला (द्वारा संचालित केशव गोवंश संरक्षण एवं समाजोत्थान समिति ग्रा0 बरसेंडी (हाजीपुर बरसेंडी पो बड़ागांव फैजाबाद
205330अम्बेडकर नगरगौसेवा एवं गोधन संवर्धन अनुसंधान केन्दª, बेलापरसा अम्बेडकर नगर
206369अम्बेडकर नगरइन्द्रावती देवी गौशाला समिति ग्राम रामगढ़पुरवा नारायणपुर पोस्ट तिघरा तहसील जलालपुर अम्बेडकर नगर
207457अम्बेडकर नगरनन्दनी गौशाला ग्राम व पोस्ट सेमरा मानापुर लखनडीह जिला अम्बेडकर नगर
208453अमेठीनित्या काऊ वेलफेयर सोसाइटी गऊसेवा केन्द्र अतवारा तहसील मुसाफिरखना जगदीशपुर अमेटी
209470अमेठीयशोदा पशु आश्रय गोशाला ग्राम रायपूर पो0 रायगंज तहसील अमेठी जि0 अमेठी
210189बाराबंकीस्व0श्री यदुनन्दन प्रसाद त्रिवेदी गौशाला एवं शिक्षा समितिखरसतियाहैदरगढ़ बाराबंकी
211370बाराबंकीश्री रामनाथ गौशाला भगवान बलराम मानव धर्मार्थ समिति द्वारा संचालित ग्राम डिघांवा पोस्ट सेमरावंा थाना कोठी बाराबंकी
212315सुल्तानपुरराधा कृष्ण गोशाला सेवा समिति रानी का पुरवा सुल्तानपुर
213405सुल्तानपुरओम विकास संस्थान वरदान गौशाला हनुमतपुरम् पिपरी सांईनाथपुर पो0 धनजई सुल्तानपुर
214422सुल्तानपुरश्री सुग्रीव गो सेवा संस्थान ग्राम व पोस्ट डीह निकट भवानीगढ जिला सुल्तानपुर
215488सुल्तानपुरश्री श्याम शक्ति गौशाला समिति ग्राम व पो0- पटनामनीपुर सुल्तानपुर
216116गोरखपुरश्री पिंजरापोल गोशाला मुन्डेरा बाजार चैरी चैरा गोरखपुर
217118गोरखपुरश्री लोक सेवा संस्थान गोशाला ककराखोर गोरखपुर
218125गोरखपुरश्री बागापार गोशाला सदन ग्राम व पत्रालय बागापार गोरखपुर
219149गोरखपुरश्याम गो सेवा सदन वांसगाॅव गोरखपुर
220168गोरखपुरश्री गोविन्द गो सेवा ट्रस्ट गीताप्रेस गोरखपुर
221191गोरखपुरबाबा राजदेव गोशाला एवं शिक्षण संस्थान सरयामहुलिया भांटी शिवपुर गोरखपुर
222193गोरखपुरश्री सत्येश गोशाला कृषि शोध संस्थान ढेकूनाथ शंकरपुर गोरखपुर
223254गोरखपुरसंत कबीर गोशाला कबीरमठ बलुआ सहजनवां पाली गोरखपुर
224299गोरखपुरडाॅ भीमराव अम्बेडकर गोसेवा वा सदन एवं पक्षी विहार डेहरीभार तप्पा चांदपार परगना धुरियापार गोरखपुर
225304गोरखपुरराज गौशाला नकहा नं0-2, गोरखपुर
22615देवरियाश्री पिंजरापोल गोशाला देवरिया
22785देवरियापिंजरापोल गोशाला समिति बरहज देवरिया
228186देवरियाबृहमर्षि देवरहा बाबा गोशाला मईल देवरिया
229352देवरियारामेश्वर गौशाला ग्राम धतुरा खास पोस्ट कौन्तेय नगर जनपद देवरिया
230367देवरियास्व0 लालजी राय गौशाला ग्राम सेमरी पोस्ट बघौचघाट ब्लाक पथरदेवा देवरिया
231407देवरियायोगीराज भगवान श्री कृष्ण गौशाला ग्राम रामपुर जीयन गा्रम पंचायत परसियग्राम पता भूडीपाकड वाया हाटा देवरिया
232493देवरियाअनाथ गोसेवा आश्रम रसरंगी हनुमान आश्रम श्री राम कांची भटनी जनपद देेवरिया।
23312कुशीनगरश्री कृष्ण गोशाला तमकुही रोड सेवरहीं कुशीनगर
23437कुशीनगरश्री पिंजरापोल गोशाला पड़रौना कुशीनगर
235192कुशीनगरश्री कृष्ण लोक कल्याण सेवा संस्थान गोशाला कोईलसवा बुर्जुग जि0 कुशीनगर
236284कुशीनगरश्री महादेव गोशाला समिति ग्रा0 छूहू पो0 झिनकौल कुशीनगर
237353कुशीनगरश्री राधा कृष्ण गौशाला ग्राम रहसू जनूबी पट्टी पोस्ट सरैया महंत पट्टी कुशीनगर
238101महराजगंजश्री श्री कृष्ण गोशाला सिसवा बाजार महराजगंज
239211महराजगंजगोपाल गोशाला पंर्चुखी ददवार खुर्द महराजगंज
240251महराजगंजसर्वदेव मयी गोशाला गा्र0 बढया तह0 निचलौल महराजगंज
24175झांसीश्री गोपाल गौशाला पंचकुइयां नई बस्ती झांसी
242145झांसीगो कल्याण केन्द्र सारमऊ विकासखण्ड बडा़ गांव झांसी
243151झांसीश्री राघव गो संवर्धन समिति गौशाला कुरैचामऊरानीपुर झांसी
244152झांसीश्री जय श्रीकृष्ण गौशाला समिति दिगारा झांसी
245264झांसीगोविन्द गोशाला एस0एस0फार्म राजगढ़ झांसी
24628जालौनश्री जिला जालौन समिति गोशाला कालपी जालौन
247155जालौनगोशाला गोसदन इमलिया खुर्द कालपी जालौन
248180जालौनभैरव गो सेवा समिति गोशाला मुड़ईया चुर्खी रोड बघौरा उरई
249229जालौनऋषि कृषि गो सेवा संस्थान सम्वर्धन एवं अनुसंधान उमरारखेड़ा जालौन
250336जालौनश्री गोपाल गोशाला श्यामंाजनेय धर्मार्थ सेवा संस्थान द्वारा संचालित भोजापुर बावली जालौन
251498जालौनगौसम्पदा संरक्षण शोध संस्थान ग्रा0 ओंता पो0 अटरिया जालौन
252501जालौनहीरामन बाबा गोशाला सेवा समिति, डकोर, गो0 व पो0 डकोर जिला जालौन
253143ललितपुरदयोदय पशु संरक्षण केन्द्र गौशाला ललितपुर
25476कानपुरश्री कानपुर गौशाला सोसाइटी 55/112 गौशाला भवन जनरलगंज कानपुर
255141कानपुरमोहन गोपाल गौशाला घाटमपुर जवाहर नगर कानपुर
256146कानपुरगौशाला सफीपुर कटरी पो0 महाराजपुर कानपुर
257197कानपुरबाबूसिंह गौशाला समिति जवाहर नगर पूर्वी घाटमपुर कानपुर
258207कानपुरओम शक्तिधाम गौशाला व वृद्ध आश्रम समिति ओमनगर ककवन बिल्हौर कानपुर
259269कानपुरदिव्य कैलाश लोक गोशाला मेहरबान सिंह का पुरवा कानपुर नगर
260323कानपुरश्याम जी राम जी गौशाला गौरी भगवन्तपुर चैबेपुर कानपुर
261343कानपुरश्री राम भरोसा जन कल्याण एवं गौशाला सेवा समिति ग्रा0 असगहा पो0 बरीपाल तहसील घाटमपुर कानपुर नगर
262390कानपुर नगरगायत्री देवी पूूरन चन्दूू शिक्षा निकेेतन गौैशाला समिति कल्याणपुर कानपुर नगर
263446कानुपर नगरबगलामुखी गौशाला सोसाइटी ग्रा0वपो0 कपली गंगागंज जिला कानुपर नगर
264451कानपुर नगरधेनु विज्ञान अनुसंधान गौशाला सोसाइटी ग्राम व पोस्ट भाट पतारा जिला कानपुर नगर
265468कानपुर नगरमां गोशाला मंगल जनसेवा समिति ग्रा0भदरस तहसील घाटमपुर कानपुर नगर।
266495कानपुर नगरकामधेनु गोशाला सोसाइटी ग्रा0 सनिगवां पो0 किदवई नगर जनपद कानपुर नगर
26773कानपुर देहातश्री कृष्ण गौशाला पुखराया कानपुर देहात
26893कानपुर देहातश्री पंचमुखी हनुमान गौशाला पनकी कटरा कानपुर देहात
269216कानपुर देहातमाँ गायत्री गौशाला एवं शिक्षा समिति अकबरपुर कानपुर देहात।
270217कानपुर देहातआदर्श ग्राम गौशाला संस्थान ग्रा भदेसा पो निनाया अकबरपुर कानपुर देहात
271218कानपुर देहातपं0 राम कुमार द्विवेदी गौशाला संस्थान ग्रा0 कटका पो0 रनिया कानपुर देहात
272252कानपुर देहातअखिलेश्वर वृद्धधाम एवं गोशाला समिति दमनपुर कानपुर देहात
273256कानपुर देहातमुक्तेश्वरी गोशाला गौसगंज मूसा नगर कानपुर देहात
274310कानपुर देहातश्री बंाके बिहारी जी गौशाला सोसा0, अनंतपुर धौकल कानपुर देहात
275347कानपुर देहातनवजीवन गोैशाला ग्राम अस्तिया पोस्ट पुखरंाया कानपुर देहात
276363कानपुर देहातकुसुमलता स्मारक शिक्षा एवं पशुपालन समिति ग्राम ऊॅंचीगाह देवा पोस्ट कुर्सीखेड़ा तहसील रसूलाबाद कानपुर देहात
277373कानपुर देहातश्री गोपाल गोशाला सेवा समिति माधवधाम ग्राम जसापुर ग्राम पंचायत गाउपुर पो0 महेरा विकास खंड झींझक कानपुर देहात
278376रमाबाई नगरबाबा विश्वनाथ गोशाला शंकरगंज झींझक रमाबाई नगर
279385रमाबाई नगरराजन विपिन गौशाला सोसाइटी समिति भीतरगाँव पोस्ट खेड़ा कुर्सी रमाबाई नगर
280425कानपुर देहातश्री सिद्वेश्वर गौशाला सोसाइटी ग्राम जिनई पोस्ट बेनीपारा जिला कानपुर देहात
281433कानपुर देहातमां दुर्गा गोशाला सेवा संस्थान ग्राम हरचन्दपुर पोस्ट गजनेर अकबरपुर कानपुर देहात
282441कानपुर देहातरामकुटी गोशाला सोसायटी ग्राम व पोस्ट मोहानाजिला कानपुर देहात ।
2839इटावाश्री गोपाल गौशाला कमेटी औरैया इटावा
28441इटावाश्री गोपाल गौशाला सोसाइटी होमगंज इटावा
28548इटावाश्री गोपाल गौशाला भरथना इटावा
286159इटावाजय वंशीवाले गौशाला समिति बरीपुरा पक्का तालाब ढकपुरा बहारपुर इटावा
287181इटावाश्री सिद्ध गुफा जीवरक्षा गाशाला ग्वालियर रोड इटावा।
288231इटावाश्री शिव गौशाला अड्डा लखनपुरा पछया गाँव इटावा।
289290इटावासिया लाल गौशाला समिति हरिहरपुरा इटावा
290298इटावाएम0 एस0 मेमोरियल गोशाला समिति ग्रा0 नगलाहरी पो0 मूंज इटावा
291342इटावाअनाथ जीव दया कल्याण समिति ग्रा0 दौलतपुर पो0 सरसईनाबर इटावा
292346इटावाश्री राधे गौशाला समिति ग्राम किशुनपुरा पो0 ताखा इटावा
293467इटावाश्री जगदीश नारायण ब्रजधाम गौशाला समिति ग्रा0पटिया चटो्ररपुरपो0पुनेठा इटावा।
29411फर्रूखाबादश्री भगवती गौशाला कम्पिल रोड कायमगंज फर्रूखाबाद।
29568फर्रूखाबादगोशाला सिकन्दरपुर पो0सिकन्दरपुरवाया गुरसहायगंजतहसील छिबरामऊ फर्रूखाबाद
29672फर्रूखाबादश्री गोरक्षिणी सभा गौशाला टोकाघाट फर्रूखाबाद
297147फर्रूखाबाददयानन्द संवर्धन केन्द्र गौशाला कष्णापुर फर्रूखाबाद
298184फर्रूखाबादपुण्यभूमि गोवंश संरक्षण संवर्धन केन्द्र बैरमपुर फर्रूखाबाद
299316फर्रूखाबादउर्मिला गोसेवा गौशाला ग्राम व पोस्ट सितौली फर्रूखाबाद
30010कन्नौजश्री अर्जुन गौशाला कन्नौज
301194कन्नौजपरम तपेश्वरी माता ज्ञानदेवी गौशाला योगाश्रम तिवारी पता0 सकरावा कन्नौज
302196कन्नौजश्री राधे गोविन्द सरतनापुर गौशाला समिति रजि0),ग्रा< सुरतनापुर पो0उमारन कन्नौज
303243कन्नौजमाता रामकली कामधेनु गौशाला समिति जी टी रोड सरायमीरा कन्नौज
304379कन्नौजराम श्याम गोसेवा समिति किसुनपुर बसंत उटकपुरा खानियापुर तहसील तिर्वा कन्नौज
305381कन्नौजश्री कृष्ण गोशाला समिति ग्राम हुसैन नगर पोस्ट सकतपुर तहसील तिर्वा कन्नौज
306466कन्नौजसोबरन सिंह लक्ष्मीदेवी गोशाला ग्रा0लक्ष्मीपुरवा भुरजानी पो0फतेहपुर जशोदा कन्नौज।
307473कन्नौजजय जय गौशाला सेवा समिति ग्रा0 बिकूपुर पो0 बहवलपुर तह0 छिवरामपुर कन्नौज
308509कन्नौजशैलेन्द्र कुमार गोशाला समिति, गा0 मझिला पो0 रामपुर मझिला, ब्लाक उर्मदा, जनपद कन्नौज
309142औरेयाविवेकानन्द श्रीकृष्ण गौशाला सहार औरेया
310148औरेयाआर्य गुरूकुल सेवा समिति एरवा कटरा औरेया
311158औरेयाश्री गो सेवा गौशाला समिति निगंड़ा औरेया
312160औरेयाश्री सीताराम गौशाला समिति सिरयावा ओरैया।
313161औरेयाजय गोपाल गौशाला समिति पिपरौली शिव औरेया
314162औरेयाश्री मती राम श्री गौशाला समिति पुखावारा भीखा औरेया
315166औरेयाश्री बाला जी गोशाला समिति कटपरा मुरादगंज औरेया
316167औरेयाश्री बच्चन लाल गौशाला समिति मानी कोठी पो0 कुदरकोट औरेया
317172औरेयाश्री रामरघुवीर गौशाला बल्लभपुर कुदरकोट औरेया।
318175औरेयाराजुल गौशाला समिति तिलकपुर नूरपुर खरगपुर औरेया
319176औरेयाश्री नन्दलाला गौशाला समिति ठाकुर गाव बेल्हूपुर औरेया
320177औरेयाश्याम गौशाला सेवा समिति अलीपुर विधूना औरेया
321179औरेयाश्री लालमन गौशाला फफूद औरेया
322263औरेयाग्रामोत्थान गोशाला समिति ग्रा0-भटपुरा एरवा औरैया
323306औरेयाश्री जय गोपाल गौशाला समिति शान्ती नगर दिबियापुर औरैया
324329औरेयाश्री गोपाल गौशाला समिति ग्राम व पोस्ट बमुरीपुर औरेया।
325349औरेयालार्ड बुद्ध गौशाला समिति ग्राम व पोस्ट फूलपुर जनपद औरैया
326387औरेयाश्री गंगा गोशाला ग्राम सराय प्रथम पोस्ट व तहसील विधूना औरैया
327401औरैयाजय बजरंगबली गौशाला समिति ग्राम कुसमरा विधुना पो0 रूरूगंज औरैया
328429औरेयास्व0 ब्रहमदीन गौशाला सेवा समिति श्यामपुर पो0 रहगाँव औरैया
329454औरेयाश्री ऊं गौशाला समिति ग्राम व पोस्ट अधारा मघतापुर जिला औरैया
330463औरेयाश्री नंद गोशाला समिति ग्रा0व पो0 नेवादा धादू मढोक मीति औरैया।
331474औरेयाभगवान श्री राम कृष्ण जाने गौशाला समिति ग्रा0 आईना जसवंतपुर औरैया
332478औरेयाश्री भगवान शंकर भोलेनाथ जाने गौशाला समिति ग्रा0 सल्मगढ़पो0 मुरादगंज औरैया
333494औरैयागमा देवी गोशाला समिति ग्राम किचहिया पो0 धुपखरी
33439लखनऊश्री अवध गौशाला समिति प्रधान कार्यालय बाग महानारायण चैक लखनऊ
335130लखनऊश्री महिपत गौशाला नन्दौली पोस्ट मीरक नगर लखनऊ
336134लखनऊलकी गौशाला तकरोही सेक्टर 11, इन्दिरा नगर लखनऊ
337144लखनऊसूर श्याम गोशाला नया ओम नगर चन्दªनगर आलमबाग लखनऊ
338156लखनऊसुरभि शोध संस्थान ट्रस्ट श्री लक्ष्मण गौशाला सेक्टर एफ जानकीपुरम् लखनऊ
339170लखनऊकामधेनु गौशाला समिति 55 क/22 ज बहादुरपुर खेड़ा सिंगार नगर लखनऊ
340202लखनऊगोशालागऊ आश्रम मेमौरा कृषि सहकारी समिति लि0, मोहनलाल गंज बनी मार्ग मेमौरा लखनऊ
341208लखनऊश्री गोपेश्वर गौशाला समिति दिन्नीशाह पक्का तालाब आर्यनगर मलिहाबाद लखनऊ
342223लखनऊश्री विष्णु गोशाला गो शोध संस्थान ज्वार गाँव बख्शी का तालाब लखनऊ
343232लखनऊश्री नारायण गोशाला श्री देवरहापुरम सोसाइटी महमूदपुर मार्ग गोसाईगंजलखनऊ
344255लखनऊगोशाला श्री महावीर जी घन्टाघर पार्क अमीनाबाद लखनऊ
345267लखनऊकामधेनु गोशाला दुर्जनपुर बी0के0टी0 लखनऊ
346322लखनऊबाबा गौशाला 36 शिव नगर लखनऊ
347358लखनऊलखनऊ गौशाला औरंगाबाद खालसा परगना विजनौर रायबरेली रोड लखनऊ
348382लखनऊपं0 जलसांई दीन गौशाला ग्राम अमोल कल्ली पश्चिम तहसील व जिला लखनऊ
349426लखनऊजीव आश्रय गोशाला कार्य क्षेत्र कान्हा उपवन नादरगंज अमौसी लखनऊ
350436लखनऊगोकुल गोशाला संस्था सरोज सेवा संस्थान ग्राम शिवपुरी बक्शी का तालाब लखनऊ
351438लखनऊऊं मनु लोक कल्याण संस्थान गोशाला 532/सी-27 मंहदी टोला अलीगंज लखनऊ
352485लखनऊवृद्ध गोशाला (श्री हनुमत सेवा समिति) विष्णु लोक कॉलोनी , कानपूर रोड, वृद्ध गोशाला (श्री हनुमत सेवा समिति) विष्णु लोक कॉलोनी लखनऊ
3531खीरीश्री गोरक्षिणी सभा गौशाला डाक खाना मिदनिया रेलवे स्टेशन लखीमपुर खीरी
3542खीरीश्री धर्मादा समिति गौशाला गोला गोकरन नाथ खीरी
355127खीरीश्री हिन्दुस्तान शुगर मिल्स लि0 गोशाला गोला गोकरणनाथ खीरी
356129खीरीश्री पाराशर नाथ गौशाला मटियाघाट मैगलगंज खीरी
357258खीरीमल्टीपाथ गोशाला ग्राम0 मुजहा तह0 पलिया खीरी
358479खीरीभारतीय गौसरक्षण एवं सर्वधन समिति कोटवारा गोला गोकरनाथ खीरी
359380लखीमपुर खीरीगोविन्द गोशाला गा्रम व पोस्ट अमीर नगर लखीमपुर खीरी
360205रायबरेलीगोविन्द गौशाला ग्राम व पोस्ट बाला विकासखण्ड हरचंदपुर रायबरेली
361219रायबरेलीमहिपाल गोशाला ग्रा0 बेला मेला उत्तरपारा रायबरेली
362245रायबरेलीश्रीकृष्ण ग्रोमोद्योग गोशाला समिति सलोन रायबरेली
363259रायबरेलीश्रीकृष्ण गोशाला ग्राम पासापुर पो0 दरियापुर रायबरेली
364261रायबरेलीगोपाल गोशाला सेवाश्रम सिधौना अमावां रोड रायबरेली
365288रायबरेलीवृन्दावन गोशाला समिति ग्राम सरैयासालारपुर चिलौली तह0 तिलोई रायबरेली
366321रायबरेलीराधेश्याम गौशाला ग्राम व पोस्ट जगदीशपुर ब्लाक डीह रायबरेली
367331रायबरेलीसंजय गाँधी गौशाला ग्राम रजौली चांदी टीकर रायबरेली
368356रायबरेलीराधा कृष्ण गोशाला श्री दैवी सम्पद मंडल आश्रम पो0 बूढ़नपुर अमवा रोड रायबरेली
369359रायबरेलीओम कामधेनु सेवाश्रम गौशाला ग्राम रूकनपुर बैखारा पो0 बहादुर नगर रायबरेली
370449रायबरेलीसावित्री समाज सेवा समिति एवं गौशाला ग्राम व पोस्ट ठोकरी छिपरामऊ जिला राय बरेली
371452रायबरेलीश्रीमती किरन सिंह स्मृति गौशाला ग्राम व पोस्ट प्यारेपुर हरचन्दपुर जिला रायबरेली 
3725सीतापुरसीतापुर पिंजरापोल सोसाइटी सीतापुर
37386सीतापुरश्री हनुमंत जनता मंशाराम गौशाला बिसवां सीतापुर।
374122सीतापुरश्री नैमिषारण्य गोशाला स्थान नैमिषारण्य तहसील मिश्रित सीतापुर
375150सीतापुरश्री विज्ञान सागर बाबा संगत गौशाला समिति महमूदाबाद सीतापुर।
376303सीतापुरभारतीय गोशाला ग्राम महेशपुर पो राजपुर कला जिला सीतापुर।
377210उन्नावछत्रपति शिवाजी गोशाला अकबरापुर खम्भौली उन्नाव
378270उन्नावश्री गोपाल गोशाला समिति ग्रा देवी खेड़ापो0 विहार जि0 उन्नाव।
379275उन्नावगो सेवा समिति गोशाला सुमेरपुर उन्नाव
380327उन्नावदूधू दादा गौशाला वीरेन्दª नगर धौरा उन्नाव
381337उन्नावराधा देवी राजेन्दª सिंह धर्मार्थ गौशाला न्यास ग्राम सराय मनिहार पो0 सुमेरपुर तहसील बीघापुर उन्नाव
382419उन्नावदीक्षित गौशाला सोसाइटी ग्राम बरवट पोस्ट चुमियानी विकास खण्ड पुरवा उन्नाव
383439उन्नावमुरलीधर गोशाला ग्राम पवई पो पूरा नि0 पंसारी उन्नाव
38433हरदोईश्री कृष्ण गौशाला माधौगंज हरदोई
38549हरदोईश्री गोपाल गौशाला हरदोई
386100हरदोईश्री राधाकृष्ण गौशाला शाहाबाद हरदोई
387281हरदेाईश्रीमती विमला देवी मेमोरियल गोशाला ग्रा व पो हरियावां हरदोई
388296हरदोईगोपवृन्द गोशाला सवायजपुर हरदोई
389305हरदोईगंगा आश्रम गौशाला मेहँदी घाट पुल पो0 बाबटमऊ हरदोई
390311हरदोईपं0 दीनदयाल माँ फूलमती गौशाला समिति ग्रा0 राधौरामपुर डाक दारूकुइंया परगना मल्लावां हरदोई
391362हरदोईश्री राधा कृष्ण गौशाला कस्बा माधोगंज हरदोई
392372हरदोईश्री ठाकुर जी मंदिर नारायण देव धर्मार्थ गौशाला ग्राम देवकली पोस्ट महीठा हरदोई
393394हरदोईकामधेनु सेवा संस्थान ग्राम व पोस्ट उतरा हरियावा हरदोई
394480हरदोईगिरधार पुर महन्त गौशाला जगदीश्वरा आश्रम ग्राम आटवा मुठिया तहसील सन्डीला हरदोई।
39535मेरठश्री हस्तिनापुर पिंजरापोल पशुशाला गौशाला मवाना मेरठ
39642मेरठश्री धमार्थ पंचायती गोशाला खेकड़ा मेरठ
39780मेरठश्री गोपाल गौशाला बागपत गेट मेरठ
398111मेरठश्री गोशाला कपसड़ पोस्ट खास तहसील सरधना मेरठ
399135मेरठयशोदा ग्रामोद्योग गोशाला पिलौना मेरठ
400209मेरठश्री नन्द गोशाला समिति अलीपुर सरधना मेरठ
401236मेरठचौधरी कबूलसिंह गोशाला एवं गो शोध संस्थान इख्लास नगर डाबका मेरठ
402277मेरठश्री हरि गोपाल गोशाला ग्रा डालूूहेड़ा तहसील व जिला मेरठ
403301मेरठकृष्ण गौशाला गौसेवा सदन प्रबंध समिति ग्रा0 सिवाया डाक मोदीपुरम जिला मेरठ
404375मेरठकपूरी देवी मेमोरियल गोशाला ट्रस्ट ग्राम जलालपुर मेरठ
405204बागपतआदर्श गौशाला समिति रजि0), अमीनगर सराय बागपत
406214बागपतदयोदय तीर्थ आचार्य विद्यासागर पशु संरक्षण केन्द्र सोसाइटी दिल्ली रोड बडौत बागपत
40769बुलन्दशहरश्री गोरक्षिणी सभा गोशाला खुर्जा बुलन्दशहर
408188बुलन्दशहरधमार्थ गोपाल गौशाला समिति पहाड़पुर हवेली कटरा शिकारपुर बुलन्दशहर
409228बुलन्दशहरमूर्ति देवी गऊ सेवा समिति भट्टा जमालपुर पो. बोहिच बुलन्दशहर
410250बुलन्दशहरमधुवन गोशाला बाबा किशोरानन्द आश्रम कर्णवास बुलन्दशहर
411271बुलन्दशहरश्रीमती कस्तूरी देवी पौराणिक गोशाला एवं संवर्धन केन्द्र म्याना बुलन्दशहर
412360बुलन्दशहररूक्मिणी बल्लभधाम गौशाला अवंतिका देवी पो0 आहार बुलंदशहर
413377बुलन्दशहररघुनाथ गऊ सेवा समिति 267 बाजार माधोदास सिकन्दराबाद बुलंद शहर
414399बुलन्दशहरश्री नारायण गौशाला कर्णवास श्री स्वामी पूर्णानन्द डडिया बाबा तीर्थ भूतेश्वर सेवा समिति बुलंदशहर
415445बुलन्दशहरआश्रम आनंदधाम गौशाला सेवा समिति ग्रा0वेपो0 काहिराजिला बुलन्दशहर
416504बुलन्दशहरअमर शहीद वीरांगना अवन्तीबाई लोधी गोशाला, ग्रा0 खेडियावकश पो0 डिबाई जनपद बुलन्दशहर
417505बुलन्दशहरश्री राधा कृष्ण गोशाला सेवा न्यास, खण्डार रोड पहासू,तहसील शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर
41865गौतमबुद्ध नगरश्री द्रोण गौशाला समिति दनकौर गौतमबुद्धनगर
419239गौतमबुद्ध नगरश्री जी गोसदन सेक्टर-94, नोयडा
420492गौतमबुद्ध नगरनीति गौरसा गौ सदन ग्राम तुगलपुर परगना दनकौर गौमतबुद्ध नगर
42153गाजियाबादश्री पंचायती गौशाला गढ़ रोड हापुड गाजियाबाद
42255गाजियाबादश्री कृष्ण गोशाला 838 कैलाशनगर गोशाला रोड गाजियाबाद
423104गाजियाबादश्री भागीरथी कृष्ण गौशाला गढ़मुक्तेश्वर गाजियाबाद
424106गाजियाबादश्री गोपाल पंचायती गौशाला पिलखुआ गाजियाबाद
425131गाजियाबादश्री गणपति गंगा गौशाला बृजघाट गढ़मुक्तेश्वर गाजियाबाद
426132गाजियाबादश्री सत्यलोक आश्रम गोशाला मुराद नगर गाजियाबाद
427173गाजियाबादलाला प्रेमशंकर पंचायती गोशाला सिकौड़ा पिलखुआ गाजियाबाद
428257गाजियाबादआदर्श गोशाला गुरूकुलपूठ बहादुरगढ़ गाजियाबाद
429417गाजियाबादश्री राम गौशाला संवा समिति ग्राम बडा पोस्ट शिमभोली जिला गाजियाबाद
430511गाजियाबादमगनो देवी गोशाला, ग्रा0 व पो0 ग्यासपुर गाजियाबाद, जनपद गाजियाबाद
43127मिर्जापुरश्री गोपाल कृष्ण गोशाला अहरौरा मिर्जापुर
432109मिर्जापुरश्री गोवर्धन गोशाला मिर्जापुर
433195मिर्जापुरश्री भुवनेश्वरी गोशाला भुवनेश्वरी पीठ पो0 विहसड़ा मिर्जापुर
434221मिर्जापुरश्री गीता गोशाला सुरभि ग्राम डगमगपुर सिन्धौरा मिर्जापुर
435312मिर्जापुरविन्ध्य गोशाला ग्राम बोकरिया पोस्ट गुलालपुर मिर्जापुर
436334मिर्जापुरश्री गोवर्धन गोशाला रामबाग ग्राम चकगम्भरी चुनार मिर्जापुर
437350मिर्जापुरश्री तपोवन गौशाला ग्राम हिनौता पोस्ट सुकृत जनपद मिर्जापुर
438410मिर्जापुरश्री श्री 1008 स्वामी परमहंस श्री अडगडानन्द जी महराज शिक्षण एवं प्रशिक्षण अनुसन्धान संस्थान इन्द्रप्रस्थ ग्राम सरैया कमरघटा पो0- सिन्धोरा जि0- मिर्जापुर
439398संत रविदास नगर भदोहीश्री राम गौशाला ग्रा0 देवनाथपुर पो. लक्ष्मणपट्टी संतरविदासनगर भदोही
440392सोनभद्रसंजय गाँधी गौ सेवा संस्थान ग्राम हिनौती पोस्ट कैथी थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र
44162मुरादाबादश्री राम गंगा गोशाला निकट हाथी वाला मन्दिर कानून गोयान मुरादाबाद
44299मुरादाबादश्री गोपाल गोशाला बहजोई मुरादाबाद
443126मुरादाबादश्री गोशाला प्रबन्धक समिति वासुदेव तीर्थ अमरोहा मुरादाबाद
444247मुरादाबादश्रीमती इन्द्रवती गोशाला एवं पशु शरणालय गाम सेडा़ भरौल तह . सम्भल मुरादाबाद
445325मुरादाबादबलप्रदा जनसेवा संस्थान मो0 विजय नगर ग्राम भिड़वारी पो0 ग्वारऊ तहसील बिलारी मुरादाबाद
446332मुरादाबादमहर्षि योगपीठ ब्रहमर्षि गौसेवा संस्थान मिलकशाहपुर पोस्ट व थाना मझोला खुशहालपुर रोड मुरादाबाद
447411मुरादाबादपाश्र्वनाथ गौशाला गौशाला भवन अमरपुर काशी बिलारी जनपद मुरादाबाद
448460मुरादाबादश्री बाला जी गौशाला ग्राम माता वाली मिलक थाना पाकबड़ा मुरादाबाद
449182जे पी नगरश्री कृष्ण गो सेवा आश्रम ग्रा व पो ताहरपुर हसनपुर अमरोहा मार्ग जे पी नगर
450220जे पीनगरश्री वृन्दावन गोशाला ग्रा नाईपुरा पोरजबपुर जेपीनगर
451313जेपीनगरनानई ग्राम विकास संस्थान गौशाला ग्राम कसाईपुरा डाक बरतौड़ा तहसील हसनपुर जे0पी0नगर
452397जेपीनगरकृष्णम् गौशाला ग्रा0 मोहम्मदपुर पो0 रजतपुर जे0पी0 नगर
453423अमरोहाऋषि गौशाला कृषि स्वास्थ्य शैक्षिक ट्र्स्ट संस्थान डोम खेडा पोस्टहसनपुर अमरोहा
454461अमरोहास्व0 टीकम सिंह पशु सेवा समिति गौशाला ग्राम नगला माफी थाना गजरौलाधनौरा अमरोहा
45561बिजनौरश्री दरियांव गोशाला गंज दारा नगर बिजनौर
45677बिजनौरश्री कृष्ण गोशाला नगीना बिजनौर
45778बिजनौरश्री सम्राट भरत गोशाला एवं कण्वर्षि आश्रम रावली पो0मोहमदपुर देवमल बिजनौर
45879बिजनौरश्री उमा महेश्वर गोशाला निवाजत पुरागंज बिजनौर
45996बिजनौरश्री गाॅंधी गोशाला रविदास मन्दिर ग्राम व डाक वालावाली बिजनौर
460279बिजनौरयुग निर्माण गोशाला ग्रा0 आविद नगर उर्फ धुन्धूली पो0 विशुनपुरा बिजनौर
461366बिजनौरचौधरी गौसेवा संस्थान ग्राम आलोपुर पोस्ट धनसीनी बिजनौर
462435बिजनौरश्री सांई बाबा गोशाला गोशाला भवन ग्राम हाल्ला नगलाचांदपुरबिजनौर
463447बिजनौरकृष्णायन देशी गोरक्षा एवं गोलोकधाम सेवा समिति गोैशाला ग्रा0वपो0 सबलपुर बिजनौर
464476बिजनौरबृज गोशाला द्वारा बृज सेवा समिति ग्रा0 नवलपुर बैराजपो0 बिजनौर
465110रामपुरश्री गोशाला बेगमाबाद तैहरौरा मिलक सनातन धर्म सभा रामपुर
466235रामपुरश्री सनातन धर्म गोशाला गोसदन) रामपुर
467412रामपुरभारतीय गौवंशसंरक्षण गौशाला गौशाला भवन खानाशाहबादजनपदरामपुर
468448रामपुरहिन्दुस्तान गौशाला समिति ग्राम व पोस्ट खरसौल शाहाबाद जिला रामपुर
469472रामपुरआदर्श गौशाला प्रबंध समिति कस्बा विलासपुर सोमवार का बाजार रामपुर
470477रामपुरश्री गोपाल गौशाला ग्राम घुरियाई तहसील साहबाद रामपुर
471418सम्भलश्री कृष्ण गौशाला समिति ग्राम पाली पोस्ट रूस्तमपुर न्यिावली जिला सम्भल
472427सम्भलश्री राधा कृष्ण गोशाला ऐंचोडा कम्बोह सम्भल
473442सम्भलन्यू कन्हैया गो सेवा समिति ग्राम व पोस्टकुतुबपुर असमौली जिला सम्भल
474465सम्भलगोगाजी गोशाला सेवा संस्थान ग्रा0व पो0 सादात बाडी बहजोई चन्दौसी सम्भल।
47518सहारनपुरसहारनपुर पिंजरापोल सोसाइटी गौशाला सहारनपुर
47619सहारनपुरगोशाला सभा रूढ़की सहारनपुर।
477128सहारनपुरश्री कृष्ण गोशाला देववन्द सहारनपुर
478302सहारनपुरश्रीमती कस्तूरी देवी स्मारक गोशाला ग्रा0-कालूवाला पहाड़ीपुर जहानपुर ब्लाक मुजफ्फराबाद जिलासहारनपुर
479420सहारनपुरमन्दिर प्यारे जी रणदेवा गौशाला विकास खण्ड नकुड जिला सहारनपुर
48034मुजफ्फरनगरश्री गोशाला शामली मुजफ्फरनगर
48136मुजफ्फरनगरश्री गोशाला सभा शामली रोड मुजफ्फरनगर
48243मुजफ्फरनगरदि मुजफ्फरनगर नई मंडी गौशाला मुजफ्फरनगर
48371मुजफ्फरनगरश्री पूज्य गाँधी गोशाला रसूलपुर गुजरान मुजफ्फरनगर
48490मुजफ्फरनगरगोशाला सभा कैराना मुजफ्फरनगर
48595मुजफ्फरनगरश्री अरविन्द गोशालागोसंवर्धन एवं दुग्धालय केन्दगो0 व पो0 चरथावल मुजफ्फरनगर
486169मुजफ्फरनगरश्री खतौली मण्डी गौशाला होली चैक पक्का बाग खतौली मु0नगर
487200मुजफ्फरनगरश्री कृष्ण गोशाला सभा प्रन्यास पचेण्डा रोड गांधी कालोनी मु0 नगर
488234मुजफ्फरनगरगायत्री युग चेतना केन्द्र गाशाला साधनाकुंज सोसाइटीपो0 बुढ़ाना मुजफ्फरनगर
489266मुजफ्फरनगरकेशव गोपाल गोशाला गांधी चैक जलालाबाद मुुजफ्फर नगर
490393मुजफ्फरनगरश्री भगवान विष्णु लोक गोशाला साधु समाज शुक्रताल मु0 नगर
491510मुजफ्फरनगरमहर्षि परमहंस जी महाराज गोशाला सभा, ग्रा0 फिरोजपुर खादर, पां0 भोपा, तहसील जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर
492491शामलीश्री बाला जी कृष्ण गौशाला जलालाबाद जिला शामली
49321वाराणसीश्री काशी जीव दया विस्तारणी गोशाला एवं पशशाला दुलहिनजी रोड वाराणसी
494119वाराणसीश्री काशी राज्य गोशाला रामनगर वाराणसी
495137वाराणसीमधुवन गोशाला रामेश्वर वाराणसी
496297वाराणसीगोमती ग्रामोद्योग संस्थान एवं गोशाला व पशुशाला राजवारी वाराणसी
497326वाराणसीदीनदयाल गौशाला गा्रम दानियालपुर पोस्ट शिवपुर वाराणसी
498424वाराणसीमानव गौरव निर्माण संस्थान ग्रामरामारायपुर पोस्टगेगापुर जिलावाराणसी
499220चन्दौलीश्री देवशिला गोशाला ग्राविनायकपुर पोनौगढ़ चन्दौली।
5004गाजीपुरश्री लक्ष्मी गोशाला सैदपुर गाजीपुर
501113गाजीपुरश्री गोपाल कृष्ण गोशाला गाजीपुर
502354गाजीपुरबाबा गोरखनाथ गौशाला ग्राम हुरमुचुर हाल्ट गाजीपुर
50329जौनपुरश्री गो कृष्णादि रक्षिणी सभा शाहगंज जौनपुर
50460जौनपुरिपजरापोल पशु अनाथालय जौनपुर
50581जौनपुरश्री गोपाल गोशाला मड़ियाहू जौनपुर
506260जौनपुरश्री जयकिशुन यादव गेोसेवा समिति कटवार बरसठी जौनपुर
507389जौनपुरपहलवान राम मूरत यादव पिंजरापोल पशु अनाथालय गोशाला सेवा समिति ग्राम सुरैला पोस्ट उमरी ब्लाक मुफ्तीगंज तहसील केराकर जौनपुर
508395जौनपुरश्री कृष्ण गौशाला सेवा समिति ग्रा0 व पो0 अमहित जौनपुर
509421जौनपुरगोरक्षा समिति भगवानपुर जौनपुर
510507श्रावस्तीशिवबालक गोस्वामी, मेलहाबाबा गोशाला समिति ग्रा0- अहलाद रिटहरिया पो0 सिरसिया तहसील भिनगा जनपद श्रावस्ती
511512फ़र्रुखाबादश्री अनंत काशीराम सुरेश शारदा ट्रस्ट , 4509, खेरा सिरौली , नवाबगंज, नगर पंचायत मोहम्दाबाद सदर , फर्रुखाबाद ,खेरा ,फ़र्रुखाबाद
512514मथुरासुरभि श्याम गौशाला भगवती सेवा समिति ,सीरिया की नगरिया ,मथुरा
513513हरदोईअंजली महिला उत्थान समिति ,ग्राम रैगईं,हरदोई
514515जालौनअभिलाषा,रामपुरा जालौन ,जालौन
515516बरेलीJAIN GAUSHALA RUNING BY ( SONA JI TRUST. REGD.) 220 HUDA , SECTOR -11 , PANIPAT – 132103,RAMNAGAR,बरेली
516518सिद्धार्थ नगरपंडित राम अधारे गौशाला समिति ,भेलौजी बुज़ुर्ग ,सिद्धार्थ नगर
517517एटाओउम शुभ गौशाला, मलावन,एटा
518519मुरादाबादनिरवान सिंह गौ सेवा कल्याण समिति ,भूड़ा,मुरादाबाद
519520सीतापुरश्री राधा गौ सेवा समिति ,गोंडा देवरिया ,सीतापुर
520521कानपुर देहातश्री राघव गोवर्धन गौशाला समिति ,विरतियाना ,कानपुर देहात
521525गाज़ीपुरसर्वश्व नारायण गौ रक्षा एवं समाजसेवा ट्रस्ट ,टिसौरी,गाज़ीपुर
522522कन्नौजश्याम गोशाला समिति ,कसियापुर ,कन्नौज
523523कन्नौजककरैया गो सेवा समिति ,४४सी एस बी रोड रुर ककरैया ,कन्नौज
524524बहराइचरानी देवी सेवा समिति गौशाला patkhauli,पटखौली ,बहराइच
525573प्रतापगढ़रामलली सेवा समिति ,सगरा सुन्दरपूर,प्रतापगढ़
526529फ़र्रुखाबादमाता वैष्णो देवी गौशाला,कुतुबपुर बघार,फ़र्रुखाबाद
527526अलीगढ़पं. हंसराज शर्मा गौ सेवा समिति ,कुंजगढ़ी ,अलीगढ़
528527आजमगढ़माता मन्ता देवी गोशाला समिति ,मालपार ,आजमगढ़
529528रायबरेलीसिद्धेश्वर बाबा सेवा संस्थान ,पूरे राठौर सिरसिरा ,रायबरेली
530530महोबाॐ अमर शहीद पं ब्रजगोपाल कौश‍िक ऋ‍िष‍िकुल मानव कल्‍याण म‍िशन,ग्राम चौका,महोबा
531531सीतापुरमाँ रुक्मणि गौ संरक्षण संवर्धन एवं सेवा समिति,दहला धौरहरा,सीतापुर
532532मथुराश्री गोविन्द गोधाम ट्रस्ट ,गाँव अक्रूर मौजा धौरेरा बांगर ,मथुरा
533533आजमगढ़बाबा प्रेमदास गौशाला समिति ,टीकापुर,आजमगढ़
534537बस्तीश्री राम गौशाला ट्रस्ट,माझा किता अव्वल ,बस्ती
535557महोबाज्योति गौशाला न्यास,बसौठ,महोबा
536538जौनपुरबाबा रामअधीनदास जन सेवा संस्था ,nabheepur,जौनपुर
537534मथुरासमर्पण सेवा समिति,शनिधाम कोकिलावन,मथुरा
538535मथुराश्री राधा माधव सेवाश्रय चैरिटेबल ट्रस्ट ,नीमगांव कुंजेरा रोड ,गोवर्धन ,मथुरा
539536मथुराश्री शान्तनु कुण्ड गौशाला ट्रस्ट समिति शान्तनु कुण्ड सतोहा मथुरा , वार्ड न 22 सतोहा ,मथुरा
540541औरैयागौऋषि श्री निहाल जी गौशाला समिति ,पोस्ट डोडापुर ,औरैया
541540मैनपुरीश्री गोपाल अनाथ गौशाला सेवा संसथान ,नगला मंगद किशनी ,मैनपुरी
542543कौशाम्बीसावित्री गौशाला ,वार्ड न०- ५, नगर पंचायर सिराथू . कौशाम्बी ,कौशाम्बी
543539इलाहाबादश्रीनिवास गोशाला समिति ,एकलाशपुर ,इलाहाबाद
544542अलीगढ़Shri krishna charitable society goshala, udambara,Udambara,अलीगढ़
545544हरदोईप्रेमदेवी लोक कल्याण गौ सेवा समिति ,माजरा हुसियापुर ,हरदोई
546545सहारनपुरNANDENSHWARI GOSHALA,कलरी,सहारनपुर
547546लखीमपुर खीरीShivpal singh giri goshala samiti,paliya kala,लखीमपुर खीरी
548547गाज़ीपुरहरिओम गौशाला सेवा समिति मौधा परगना खानपुर तहसील सैदपुर जिला गाजीपुर ,मौधा ,गाज़ीपुर
549548मैनपुरीSwami Bhajan Anand Adarsh Goushala Mainpuri,1,मैनपुरी
550552कानपुर देहातश्री विष्णु स्वरूप गौशाला समिति,NARDASHRAM NARKHAS NARKHURD RASOOLABAD TEH RASULABAD DIST KANPUR DEHAT,कानपुर देहात
551551बहराइचकान्हा अजमेरी सरवन गोशाला,जूड़ा,बहराइच
552549उन्नावantarrashtiya krishna bhavnamrit saangh (iskcon),KHWAJGIPUR ,उन्नाव
553550मथुराSMT VEERVATI DEVI SWARGIYA SHRI HARIDEV VIYAS JI GAW SEVA SAMITI,बठैन कलां ,मथुरा
554565जालौनMAA JAGAT JANNI SEWA SAMITI ,कैथी,जालौन
555553कानपुर नगरनिष्काम गौसेवा एवं जन कल्याण समिति,ग्राम असधना,कानपुर नगर
556569शामलीमायापुर गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन समिति,कैराना,शामली
557555हरदोईRADHA SHYAM GRAMIN SEVA SANSTHAN,कसरांवा,हरदोई
558556मथुराTHAKUR SHRI BIHARI JI GAUSHALA,शनि मंदिर , कोकिलावन धाम , बठैन कलां ,मथुरा
559574बागपतShree Radha Krishan Goshala Samiti Doghat,पट्टी मादान क़स्बा दोघट,बागपत
560554बहराइचABHILASHA LOK KALYAN SANSTHAN ,लोहरा,बहराइच
561558मैनपुरीSHRI KRISHNA GAUSHALA ,विलेज माधोनगर,मैनपुरी
562580मथुराshivshankar anath gaushala and mandir seva trust ,डाहरोली ,मथुरा
563559हरदोईRADHA KRISHNA SEVA SAMIT,भरखनी,हरदोई
564567हरदोईNEW I NEXT SOCIETY,महुरा कला ,हरदोई
565561शामलीSHRI KRISHAN PRANAMI GOSEVA DHAM SAMITI YARPUR SHAMLI,यारपुर,शामली
566562मुरादाबादBABA GORAKH NATH GAUSHALA SEWA SANSTHAN TRUST,नाजरपुर ,मुरादाबाद
567563बांदाSHRI RADHAKRISHNA GAUSHALA,ग्राम महेड पुरवा बेना मऊ,बांदा
568577इलाहाबादकामधेनु गौशाला सेवा समिति ,बिहरिया ,इलाहाबाद
569575प्रतापगढ़SANT GAU SEVA SANSTHAN,बिनैका ,प्रतापगढ़
570564आगराPandit Babulal Harihar Gaushala Trust,दूरा,आगरा
571570सहारनपुरगायत्री गौ सेवा समिति सालियर ,सालियर,सहारनपुर
572566चित्रकूटश्री नारायण गो रक्षक दल चेरीटेबल ट्रस्ट गोशाला बारह माफ़ी मानिक पुर चित्रकूट उत्तर प्रदेश ,बारह माफ़ी,चित्रकूट
573568आगराNattho Pehalwan Gau Seva Samiti,सिंगना ,आगरा
574571देवरियाBRAMHA RISHI SHRI DEORAHA BABA DIVYA SHAKTI PITH,मईल ,देवरिया
575572बुलंदशहरSHRI RADHA KAMDHENU GAUSHALA SOCIETY VILL AND POST BANCHAVALI DISTT BULANDSHAHR 203203 UP,बनचावली,बुलंदशहर
576579सम्भलरामा गौशाला,बाघऊ,सम्भल
577608बाराबंकीBHAGWAN SADANAND BRAHMANDIYA GYANALAYA,पड़रावाँ ,बाराबंकी
578576मथुराSHRI SHYAMA GAU KALYAN SEVA SAMITI,विलेज पवेसरा ,मथुरा
579578हरदोईshri radharani gau seva samiti,पौथेपुरवा ,हरदोई
580582एटाSHREE RADHA KRISHNA GAUSHALA, गौशाला स्थल ग्राम मेहमन्ता रोड गड़ी रोशन,एटा
581584मथुराParam Shakti Peeth Kamdhenu Gau Grah,वात्सल्य ग्राम धौरेरा ,मथुरा
582581एटाSAI RAM WELFARE SOCIETY ETAH,सांता नवीपुर ,एटा
583585बरेलीमोहन गौ सेवा समिति ग्राम मेंथी नवदिया तह० नवाबगंज पो० भदपुरा जिला बरेली उ०प्र०,ग्राम मेंथी नवदिया तह० नवाबगंज पो० भदपुरा जिला बरेली उ०प्र०,बरेली
584583वाराणसीSRI SATUWA BABA ASHRAM GAUSHALA,DOMRI,वाराणसी
585587एटाडॉ० इन्द्रेश कुमार जी गौशाला ,शेखपुरा,एटा
586586हरदोईगोमती गोसदन गौशाला एवं नन्दी शाला समिति ,ग्राम पकरा मजरे कुरौंध पर0 गोडवा ,हरदोई
587588रायबरेलीSHREE SHIV SHAKTI ANATH GAU SANRAKSHAN KENDRA UTTAR PRADESH,शिवमंगल खेड़ा,रायबरेली
588589चित्रकूटASTHASHREE GAU RAKSHAN SAMVARDHAN SANSTHAN,ग्राम बटखुरा,चित्रकूट
589596प्रतापगढ़PRAGAT MAHADEV GOSHALA SAMITI MRATANMAI BASHIRPUR,ratanmai,प्रतापगढ़
590590अलीगढ़SHRI 1008 SHRI RAMANAND JI GAU GOPAL GAUSHALA,ग्राम बढ़न नगला टोडरपुर सांकरा,अलीगढ़
591604मुज़फ्फरनगरश्री हरि राज गोशाला समिति,हैदरपुर कासमपुर खोला ,मुज़फ्फरनगर
592591अलीगढ़shree Boocharam gaushala samiti,SUJANPUR,अलीगढ़
593594मथुराभागवत मुनि श्री फलाहारी बाबा गौशाला,बांगर,मथुरा
594592बागपतADARS GO ASRY SATHAL,मुजफपुर कनवाड़ा,बागपत
595593देवरियाSHRI NARAYAN GAU SEWA SANSTHA,उमा नगर,देवरिया
596595बलरामपुरसंत श्री रामदीन गौ सेवा संस्‍थान ग्राम व पोस्‍ट गुगौली कलां तहसील व जिला बलरामपुर,गुगौली कलां,बलरामपुर
597600प्रतापगढ़shrimad dandi swami golok dham,महावीर घाट कालाकांकर ,प्रतापगढ़
598597मथुराMAHARISHI SHRI DURVASHA RISHI GAU SEWA SAMITI,दुर्वाशा ऋषि मंदिर कामर ,मथुरा
599598मथुराCHAR SAMPRADAYA ASHRAM SEVA NIDHI, चार सम्प्रदाय आश्रम , वृन्दावन ,मथुरा
600599रामपुरनित्य लोक कल्याण गौ सेवा समिति ,हमीरपुर ,रामपुर
601601प्रतापगढ़THAKURDEEN GAU VANSH SEVA TRUST ,shahpur,प्रतापगढ़
602605बागपतSHRI NANDLAL GAU AVUM MANAV SEWA SAMITI,Subhanpur, Rataul, Khekra,बागपत
603602मथुराTULSI TAPOVAN GAUSHALA,मावली बांगर परगना ,मथुरा
604603गौतमबुद्ध नगरShri Krishna Arjun Gaushala Charitable Trust,ग्रीन ब्यूटी फार्म ,गौतमबुद्ध नगर
605607मथुराANAND VRINDAVAN CHARITEBLE TRUST (GAU SAMVARDHAN KENDRA),MOTIJHEEL,मथुरा
606606आगराRAM LAL VRADDH ASHRAM AND GAUSHALA,बाईंपुर,आगरा

गौ धाम आश्रम वृंदावन का वार्षिक उत्सव संपन्न

0

इस अवसर पर साध्वी ऋतंभरा,स्वामी फूल डोल जी महाराज, स्वामी कृष्णानन्द जी महाराज, स्वामी रामदेवानंद जी महाराज, स्वामी सूर्यानंद गिरि जी महाराज, कथावाचक आचार्य बदरी महाराज सहित मथुरा जनपद के प्रशासनिक अधिकारी तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और एकल अभियान के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। वार्षिक उत्सव में ग्रामीणों ने भी अत्यंत उत्साह पूर्वक भाग लिया।

गौ धाम के संस्थापक – संचालक श्रीनारायण अग्रवाल और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मीना अग्रवाल ने सभी का स्वागत और अभिनंदन किया तथा गौ धाम के व्यवस्थापक श्री विभोर प्रकाशम ने गौ धाम के कार्यों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।

कार्यक्रम के शुभारंभ में श्रीरुद्राभिषेक किया गया, तत्पश्चात् गौ माता का पूजन-अर्चन किया गया।

इस अवसर पर संत मनीषियों ने गौ धाम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा गोवंश की रक्षा के लिए गौ ग्राम योजना के अंतर्गत किसान के घर गोवंश पहुँचाने के अभियान को अपना आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध रेडियो उद्घोषिका तथा लेखिका राजुल ने किया। उन्हीं के निर्देशन में गौधाम की सांस्कृतिक टीम के बच्चों ने भजन, श्रीहनुमान चालीसा तथा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।