इस अवसर पर साध्वी ऋतंभरा,स्वामी फूल डोल जी महाराज, स्वामी कृष्णानन्द जी महाराज, स्वामी रामदेवानंद जी महाराज, स्वामी सूर्यानंद गिरि जी महाराज, कथावाचक आचार्य बदरी महाराज सहित मथुरा जनपद के प्रशासनिक अधिकारी तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और एकल अभियान के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। वार्षिक उत्सव में ग्रामीणों ने भी अत्यंत उत्साह पूर्वक भाग लिया।
गौ धाम के संस्थापक – संचालक श्रीनारायण अग्रवाल और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मीना अग्रवाल ने सभी का स्वागत और अभिनंदन किया तथा गौ धाम के व्यवस्थापक श्री विभोर प्रकाशम ने गौ धाम के कार्यों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।
कार्यक्रम के शुभारंभ में श्रीरुद्राभिषेक किया गया, तत्पश्चात् गौ माता का पूजन-अर्चन किया गया।
इस अवसर पर संत मनीषियों ने गौ धाम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा गोवंश की रक्षा के लिए गौ ग्राम योजना के अंतर्गत किसान के घर गोवंश पहुँचाने के अभियान को अपना आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध रेडियो उद्घोषिका तथा लेखिका राजुल ने किया। उन्हीं के निर्देशन में गौधाम की सांस्कृतिक टीम के बच्चों ने भजन, श्रीहनुमान चालीसा तथा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।