Homeसमाचारगोबर से कागज़

गोबर से कागज़

मध्यम और लघु उद्योग मंत्रालय की की पहल पर एक खास तकनीक द्वारा गोबर से कागज़ बनाया जा रहा है. सरकार की योजना है कि गोबर से कागज़ बनाने का प्लांट देश के हर हिस्से में लगाया जाएगा. नेशनल हैंडमेड पेपर इंस्टीट्यूट में गाय के गोबर से कागज़ बनाने की प्रक्रिया का सफल परीक्षण किया गया. इस योजना से जुड़ने वाले गोबर से पेपर बनाए जाने वाले प्लांट के लिए सब्सिडी और लोन भी प्राप्त कर सकते हैं.  इस प्लांट को तैयार करने में 5 लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक का खर्च आ जाता है. एक प्लांट में 10 से 12 लोगों को रोज़गार दिया जा सकता है और इससे अच्छी आमदनी प्राप्त की जा सकती है.

विशेष

लोकप्रिय