Homeसमाचारगोबर से बना स्टीकर: रेडिएशन दूर करने में सहायक

गोबर से बना स्टीकर: रेडिएशन दूर करने में सहायक

मोबाइल रेडिएशन दूर करने के लिए गाय के गोबर से स्वास्तिक, भगवान शिव, गणेश, गौमाता एवं कई प्रकार की आकृति के मोबाइल स्टीकर बनाए जा रहे हैं। यह स्टीकर मोबाइल के पीछे लगाए जाते हैं। दावा है कि गोबर के स्टीकर मोबाइल से निकलने वाली हानिकारण विकिरणों से मोबाइल धारक की रक्षा करने में सहायक होती हैं।

देशभर में क़रीब 500 से ज़्यादा गौशालाओं में यह स्टीकर बनाये जा रहे हैं.

आयुर्वेदिक में भी कहा गया है कि गाय के गोबर में ऐसे गुण हैं जो रेडिएशन से सुरक्षा प्रदान करते हैं.

हालांकि इस दावे का अभी तक ना तो कोई परीक्षण हुआ है और ना ही कोई वैज्ञानिक जांच ही हुई है.

विशेष

लोकप्रिय