Homeसमाचारमहाराष्ट्र की पांजरापोलों को 51 लाख के चेक वितरित

महाराष्ट्र की पांजरापोलों को 51 लाख के चेक वितरित

महाराष्ट्र की पांजरापोलों को 51 लाख के चेक वितरित

मुंबई में ‘ऐनिमल हॉस्पिटल ऑन व्हील’ का शुभारंभ

महाराष्ट्र के पशुपालन मंत्री सुनील केदार ने प्रदेश की पांजरापोलों (गौशालाओं) को 51 लाख के चेक वितरित किये और मुंबई की पहली ‘ऐनिमल हॉस्पिटल ऑन व्हील’ का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर पशुपालन मंत्री ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से प्रदेश के 100 पांजरापोल (गौशाला) को 25 – 25 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा सरकार की तरफ़ से 80 नयी ऐनिमल एम्बुलेंस दी जाएंगी.
पशुपालन मंत्री के निवास स्थान पर संपन्न इस कार्यक्रम में मीरा भायंदर की विधायक श्रीमती गीता जैन, विजय वोरा, सुरेंद्र दस्सानि, निलेश गांधी, गिरीश सत्रा, परेश शाह, श्रीमती नीताबेन सहित महाराष्ट्र के विविध ज़िलों से 21 पांजरापोल के ट्रस्टी आदि उपस्थित रहे.

4 samast mahajan 24.03.22

‘समस्त महाजन’ के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीशभाई शाह ने बताया कि महाराष्ट्र में 716 पांजरापोल (गौशाला) में 1,65000 अबोल जीव सुरक्षित हैं. यदि महाराष्ट्र सरकार प्रति पशु प्रतिदिन 50 रुपये की सब्सिडी देती है तो पाँच लाख से अधिक पशु पांजरापोल (गौशाला) में सुरक्षित हो सकते हैं.
इस प्रकार गोबर और गोमूत्र के उपयोग से महाराष्ट्र में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलेगा तथा महाराष्ट्र राज्य “ऑर्गेनिक स्टेट” के रूप में विकसित होगा.
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में प्रतिदिन एक करोड़ 20 लाख लीटर दूध उत्पादन होता है. यदि महाराष्ट्र के सभी 43722 गाँव में गोचर विकास हो जाय, तालाब और नाले शुद्ध हो जाय, देशी वृक्षों का वृक्षारोपण हो जाय; तो प्रतिदिन 5 लाख लीटर दूध का अतिरिक्त उत्पादन हो सकेगा.

विशेष

लोकप्रिय