परिचय

उमा कल्याण ट्रस्ट 

लोक कल्याण की भावना से 30 जनवरी 1991 को उमा कल्याण ट्रस्ट की स्थापना हुई। इसका मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना और समाज में व्याप्त विसंगतियों को दूर करना है. 

अपनी स्थापना के समय से ही उमा कल्याण ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य-चिकित्सा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, पशु संरक्षण-संवर्धन आदि विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दे रही है.  इसके अलावा ग़रीब, वृद्ध, अशक्त, दिव्यांग के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में भी प्रयासरत है.  

कामधेनु इंडिया वेबसाइट

भारत वर्ष में गाय की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। गाय जब तक दूध देती है तभी तक उसके पालन-पोषण में रूचि दिखाई जाती है। बिनदुधारू, बूढ़ी और कमज़ोर गाय को आवारा भटकने के लिए छोड़ दिया जाता है अथवा कसाई को बेच दिया जाता है। ये समाज के लिये अत्यंत दु:खद है।

गाय हमारी माता है, पूज्यनीय है, उसे जीवित ही कसाई के हाथों कटने से बचाना हम सभी का धर्म है-कर्त्तव्य है।

इन गायों के जीवन की रक्षा करने के लिए उसका संरक्षण कैसे हो, इस संबंध में लोगों को जागरूक करना हमारी प्राथमिकता है।

अधिक जानकारी के लिए kamdhenubharat1@gmail.com पर मेल करें