गो सेवा से जुड़ीं संस्थाओं में हिंगोनिया मवेशी पुनर्वास केंद्र की अपनी अलग विशेषता है. केंद्र का मानना है कि यदि आप ‘एक गाय’ की जान बचा सकते हैं.’ तो ‘गो संरक्षण-संवर्धन’ की कोई समस्या ही नहीं रह जाएगी.
हिंगोनिया मवेशी पुनर्वास केंद्र ‘गाय और पर्यावरण’ की रक्षा के उद्देश्य से ‘एक गाय आधारित आर्थिक मॉडल’ विकसित कर रहा है. पूरी दुनिया इस मॉडल का अध्ययन कर सकती है और देख सकती है कि गाय और पर्यावरण की सुरक्षा कैसे जुड़ी हुई है. ऐसा करने से एक साथ ‘गाय और पर्यावरण’ की रक्षा की जा सकती है. ‘एक गाय आधारित आर्थिक मॉडल’ किसानों को गाय पालन करने के लिए प्रेरित कर रहा है.