Homeउत्पादधूप अगरबत्ती

धूप अगरबत्ती

गाय के गोबर से सुगन्धित धूप अगरबत्ती बनाई जाती है. एक गाय के दिनभर में जमा होने वाले आठ से दस किलो गोबर में पांच किलोग्राम लकड़ी का बुरादा, आधा किलोग्राम चंदन पाउडर, आधा लीटर नीम का रस, 10 टिकिया कर्पूर, 250 ग्राम जौ का आटा तथा 250 ग्राम उबाला हुआ गौमूत्र मिला लें. इंजेक्शन की सीरिंज को आगे से काटकर सांचा बना लें. उसके जरिए गोबर और मिश्रण से धूप बत्ती अगरबत्ती तैयार की जा सकती है.

विशेष

लोकप्रिय