मच्छरों को मारने के लिए मच्छरमार अगरबत्ती या फिर कॉइल का इस्तेमाल किया जाता है. जो कई तरह के रसायनों से बनाये जाते हैं, इसलिए मानव शरीर के लिए ये बहुत ही हानिकारक है.
मच्छरों को मारने के लिए गोबर से बनी अगरबत्ती रसायन रहित होती है. इसके जलने की गंध के कारण मच्छर एवं कीड़े – मकोड़े या तो मरते हैं या तो भाग जाते हैं.