Homeउत्पादगोबर से बना प्लास्टर

गोबर से बना प्लास्टर

गाय के गोबर से एक ऐसा प्लास्टर बनाया जा रहा  है, जिसका उपयोग करने से गांव के कच्चे घरों जैसा सुकून मिलता है. साफ़-सफाई और बीमारियों पर नियंत्रण के लिए पहले की तरह अब घरों में गोबर की लिपाई नहीं होती. ये काम अब गाय के गोबर से बना प्लास्टर कर रहा है. गाय के गोबर में प्रोटीन होता है, जो घर की हवा को शुद्ध रखने का काम करता है. 

गाय के गोबर से बना प्लास्टर अग्निरोधक और उष्मा रोधी होता है. इससे सस्ते और इको फ्रेंडली मकान बनाये जाते हैं.

विशेष

लोकप्रिय