गाय के गोबर से अलग-अलग तरह के इको-फ्रेंडली दीये बनाये जा रहे हैं. इन दीयों को गाय के गोबर, घी और इसेंशियल ऑयल से तैयार किया जाता है. गाय के गोबर से बने होने के कारण ये दीये नष्ट होने पर मिट्टी में मिलकर खाद का काम करते हैं यानि इन दीये को इधर-उधर फेंकने के बजाय इनका उपयोग खाद के तौर पर भी सकते है. इन दीये में लेमन ग्रास और मिंट जैसे इसेंशियल्स का भी इस्तेमाल किया गया हैं, जिससे दीयो को जलाकर मच्छरों को भी दूर भगाया जा सकता है. इन दीयों से आने वाली सुगंध वातावरण को सुगन्धित करती है जिससे आस-पास की नकारात्मकता दूर होती है. ये सुगंध नर्व्स को रिलैक्स करके पूरी तरह से आराम देती है.