Homeउत्पादगोमूत्र का अर्क

गोमूत्र का अर्क

गोमूत्र में अनेक औषधीय गुण पाए जाते हैं. सुबह खाली पेट एक चम्मच गोमूत्र का अर्क पानी में डालकर पीने से शुगर सहित अनेक बीमारियों में लाभ पहुंचता है.

गोमूत्र का अर्क बनाने के लिए मटके में एक चौथाई गौमूत्र भरते हैं. इसके बाद मटके के नीचे आग जलाकर गोमूत्र को गर्म करते हैं. इस मटके के ऊपर ठंडे पानी से भरा एक विशेष बनावट का छोटा मटका रखते हैं. इसे शीतयंत्र कहते हैं.   गोमूत्र जब भाप बनकर ऊपर उठता है तो वह शीतयंत्र में जाता है. यहां पर भाप फिर से पानी बन जाता है. इस पानी को अर्क कहा जाता है.

इस अर्क में कार्बोनिक एसिड प्राकृतिक रूप से पाया जाता है. यह दवाइयों सहित साबुन, टूथपेस्ट और सौंदर्य प्रसाधनों में भी डाला जाता है। यह एंटी बैक्टिरिया और एंटी फंगल होता है. 

विशेष

लोकप्रिय