Homeगौवंशहरियाणा नस्ल की गायों के विकास में यत्नशील जीतू रिवोल्यूशनरी फ़ार्मर

हरियाणा नस्ल की गायों के विकास में यत्नशील जीतू रिवोल्यूशनरी फ़ार्मर

जीतू रिवोल्यूशनरी फ़ार्मर (यदुवंशी गौशाला) हरियाणा नस्ल की गायों के संरक्षण-संवर्धन और विकास में निरंतर प्रयत्नशील है. जीतू द्वारा संचालित यदुवंशी गौशाला में हरियाणा नस्ल की विभिन्न श्रेणियों की गायों का संरक्षण और प्रजनन होता है. गौशाला की ओर से गोचर की विशेष व्यवस्था की गई है, जहाँ गायें स्वतंत्र होकर विचरण करती हैं. श्रेष्ठ क्रियात्मक ऊर्जा होने के कारण हरियाणा नस्ल की गाय के पंचगव्यों का अपना एक अलग महत्व है. आर्थराइटिस  और सर्वाइकल जैसी बीमारियों में पंचगव्य अमृततुल्य है. मंदबुद्धि बच्चों के लिए भी पंचगव्यों से चमत्कारी परिणाम मिले हैं. 6 फ़ीट की दीवार लांग पाने की अद्भुत क्षमता वाली हरियाणा नस्ल की गाय के संरक्षण-संवर्धन और विकास की दिशा में यदुवंशी गौशाला का प्रयास सराहनीय है.

विशेष

लोकप्रिय