हमसे जुड़ें

भारतवर्ष में बूढ़ी, असहाय और बिनदुधारू  गौवंश की दुर्दशा आज किसी से छिपी नहीं है। देशभर में विभिन्न संस्थायें अपने -अपने स्तर पर गौवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्यरत हैं।

बूढ़ी, असहाय और बिनदुधारू  गाय को उपयोगी न मानकर उन्हें छुट्टा छोड़ दिया जाता है या फिर कसाई के हाथों बेच दिया जाता है। ये समाज के लिये अत्यंत दु:खद है। गाय हमारी माता है, पूज्यनीय है उसका संरक्षण – संवर्धन हम सभी का धर्म है-कर्त्तव्य है।  

गाय के जीवन की रक्षा करने के लिए उसका संरक्षण कैसे हो, इस संबंध में लोगों में जागरूकता और जानकारी का अभाव है। देश और समाज में जागरुकता लाने के लिए www.kamdhenubharat.org के माध्यम से देशभर में गौवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए होने वाले कार्यों को विश्व भर में पहुँचाया जा रहा है.

एक गाय के पालन-पोषण पर जितना ख़र्च होता है, उसका कई गुना आर्थिक लाभ प्राप्त होता है. इससे आत्मनिर्भरता के साथ – साथ देश की अर्थ व्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.   

Website के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में तैयार किये जा रहे गौ उत्पाद की जानकारी और देशभर में चल रहे Training Centers के बारे में बताया जा सकता है। जिससे लोग लाभान्वित हो सकें. 

‘गौ संरक्षण-गौ संवर्धन’ की इस मुहिम में हमें आपका साथ चाहिए. 





    Kamdhenu Bharat Website (www.kamdhenubharat.org) के माध्यम से गौ सेवा के लिए कार्य कर रहीं संस्थाओं/ व्यक्ति की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है. यदि आप किसी गौ सेवी संस्था से जुड़े हैं अथवा व्यक्तिगत रूप से गौ सेवा का कार्य कर रहे हैं तो कृपया हमें बताइए.