हिसार-दिल्ली बाइपास स्थित ‘श्री हरियाणा गो चिकित्सालय’ में बीमार, दुर्घटनाग्रस्त गोवंश की चिकित्सा की जाती है.
पांच एकड़ में स्थापित इस गो चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड, मोबाइल अल्ट्रासाउंड एक्स-रे, आधुनिक लैब के साथ-साथ तीन आईसीयू भी स्थापित हैं। यहाँ पर भव्य और आधुनिक ऑपरेशन थियेटर भी स्थापित किया गया है। इसके अलावा एक गहन चिकित्सालय तथा 2 रिकवरी वार्ड बनाए गए हैं। ओपन वार्ड की व्यवस्था अलग है. चिकित्सालय में एम्बुलेंस की सुविधा भी है.
इस गो चिकित्सालय के आधा एकड़ में फलों का बगीचा लगाया गया है। साथ ही सुंदर लाइट्स व फव्वारों के साथ पार्कों का निर्माण किया गया है। इस चिकित्सालय में बीमार और घायल गायों का उपचार किया जाता है. इसके अलावा गोशाला संचालकों को भी चिकित्सालय की ओर से सुविधा प्रदान की जाती है.