बरसाना के समीप स्थित ‘श्री माताजी गौशाला’ देश की सबसे बड़ी गौशालाओं में से एक है। यह ‘मान मंदिर सेवा संस्थान ट्रस्ट’ द्वारा 7 जुलाई, 2007 को पूज्य संत श्री रमेश बाबा जी महाराज की प्रेरणा और मार्गदर्शन में स्थापित किया गया था। ‘श्री माताजी गौशाला’ 2007 से लगातार ‘गाय माता’ की महिमा की रक्षा और स्थापना के लिए काम कर रही हैं। गायों को वध से बचाने के लिए 5 गायों की सेवा के साथ शुरू हुई गौशाला अब मां की तरह 55 हज़ार से अधिक गायों का पालन-पोषण कर रही है. ये गायें या तो उपेक्षित, बीमार या कसाई और तस्करों से बचाई गई थीं।
‘श्री माताजी गौशाला’ में बैल चालित चक्की, गाय के गोबर और मूत्र आधारित उत्पाद निर्माण केंद्र, खाद संयंत्र, पशु चिकित्सा औषधालय, पंचगव्य और आयुर्वेदिक फार्मेसी के अलावा गौशाला में कार्यरत श्रमिकों के लिए आवास सुविधा भी उपलब्ध है.
Website : https://maanmandir.org/gaushala