Homeसंस्थाएंगौ सेवी संस्थाएंश्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा

श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा

गो वंश के संरक्षण – संवर्धन के लिए 17 सितंबर 1993 को आनंदवन पथमेड़ा से गो सेवा महाभियान का सूत्रपात हुआ. श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा की 64 शाखाओं में डेढ़ लाख से अधिक गोवंश की सेवा की जा रही है, जिनमें अपंग, लाचार, दुर्घटनाओं में घायल या बूढ़ी गएँ भी हैं।

संस्था अब तक नौ लाख से ज्यादा गाय, बैल व सांड को स्वस्थ कर किसान व गोपालकों को बांट चुकी है। 

गोधाम पथमेड़ा गोबर से कागज बनाने और गौमूत्र से दवाएं भी बनाता है। गोपालक दूध न देने वाली गायों को छोड़ न दें इसके लिए 5 रुपए लीटर गोमूत्र खरीदा जाता है। हर दिन 10 हजार लीटर का संकलन होता है। संस्था के औषधालय में फिनाइल, अर्क से लेकर 30 से ज्यादा तरह की दवाओं तक का निर्माण किया जाता है। 

Website : https://www.godhampathmeda.org 

विशेष

लोकप्रिय