Homeउत्पादशांतिधारा अनुसंधान केंद्र

शांतिधारा अनुसंधान केंद्र

शांतिधारा गौशाला एवं पंचगव्य अनुसंधान का संचालन संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज की प्रेरणा और आशीर्वाद से ब्रह्मचारी भाईयों के निर्देशन में हो रहा है.

इस गौशाला में 500 गौवंश है और 130 एकड़ में इसका विस्तार है. गौशाला में 100 एकड़ में जैविक खेती करके अनाज और पशु आहार तैयार किया जाता है.

यह एक समाज सेवी संस्था है जिसके प्रमुख उद्देश्य स्वदेशी जीवन शैली को बढ़ावा देना है. इसके अलावा  देसी गौ पालन और जैविक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में भी संस्था कार्य कर रही है. 

यहाँ समय समय पशुपालन एवं जैविक खेती पर सामूहिक और व्यतिगत प्रशिक्षण नि:शुल्क प्रदान किया जाता है. जैविक बीज, खाद और कीटनाशक के साथ किसानो को गाय, बैल और नंदी भी प्रदान किये जाते हैं.

Website : https://shantidhara.in

विशेष

लोकप्रिय