गौ संरक्षण – संवर्धन के लिए राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की स्थापना की गई है. केंद्र सरकार ने 6 फरवरी, 2019 को राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की स्थापना की थी. यह आयोग मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के तहत आता है.
आयोग का प्रमुख काम पशुओं की विभिन्न प्रजातियों के संरक्षण और संवर्धन के अलावा गाय और बछड़ों की हत्या को रोकना है.
आयोग के कार्यों में गाय, गोबर और गौमूत्र के कारोबारी इस्तेमाल को बढ़ावा देना भी शामिल है.
आयोग का मानना है कि गाय केवल दूध देने वाली पशु ही नहीं है बल्कि, चार पैरों पर चलता-फिरता पूरा विज्ञान है.
आयोग गाय के विज्ञान को बढ़ावा देने और गाय की उपयोगिता के प्रचार-प्रसार पर काम कर रहा है.
Website : http://kamdhenu.gov.in