Homeसरकारी योजनाएंगौ संरक्षण/ संवर्धनराजस्थान सरकार का गौ कल्याण मंत्रालय

राजस्थान सरकार का गौ कल्याण मंत्रालय

गो संरक्षण और गो संवर्धन के लिए राजस्थान सरकार ने गौ कल्याण मंत्रालय बनाने की औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. यह मंत्रालय ‘काउ साइंस पर पहला विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय’ खोलने में मदद करेगा ताकि गाय को केंद्र बनाकर कृषि और दूसरे क्षेत्रों में रिसर्च हो सके.

मंत्रालय गाय की देसी किस्मों के संरक्षण और उनकी बेहतरी और गौवंश की तस्करी रोकने के लिए एक नीति भी बनाएगा. 

राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है जिसने गो-कल्याण के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया हुआ है.  इसकी गोशाला में हर दिन जयपुर नगर निगम द्वारा करीब 100 आवारा गायें लाई जाती हैं.

गायों की स्थिति में सुधार लाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. इनमें सांडों, कमज़ोर और बीमार मवेशियों को अलग करना, टीकाकरण, बेहतर गुणवत्ता वाले सूखे चारे, हरे चारे और अच्छे मवेशी आहार की आपूर्ति शामिल है.

बड़ी संख्या में गोसेवक गोशाला में चारा दान करने के लिए आते हैं. इसके अलावा राज्य सरकार हर दिन प्रत्येक वयस्क मवेशी के लिए 70 रुपये और बछड़ों के लिए 35 रुपये के हिसाब से देती है. साथ ही मजदूरों का वेतन और रखरखाव का ख़र्च भी सरकार उठाती है.

विशेष

लोकप्रिय