Homeसंस्थाएंआश्रय स्थलमध्य प्रदेश : गो आश्रय स्थल

मध्य प्रदेश : गो आश्रय स्थल

मध्य प्रदेश सरकार की नई गौशालाएं खोलने के ‘प्रोजेक्ट गौशाला’ के अंतर्गत 1000 गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है. आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाने एवं गौवंश को सरंक्षित करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना के तहत  सितम्बर 2020 तक 700 गौशालाओं का निर्माण कार्य पूरा हो चुका था. इनमें से 260 गौशालाओं में लगभग 20 हज़ार गौवंश को रखा गया है. इसके अतिरित्क 627 गौशालाएं पहले से पंजीकृत हैं, जिनमें एक लाख 66 हज़ार गौवंश के लिए प्रतिदिन प्रति गोवंश 20 रुपए की दर से राशि प्रदान की जा रही है.

योजना के अनुसार मध्य प्रदेश में लोग सरकारी जमीन पर गौशाला खोल सकते हैं. सरकार निजी संस्थाओं या प्रायवेट कंपनियों को गौशाला खोलने के लिए निशुल्क जमीन देगी। 100 गायों की गौशाला खोलने के लिए एक हेक्टेयर जमीन और 1000 गायों को पालने के लिए बड़ी गौशाला के लिए 10 हेक्टेयर सरकारी जमीन दी जाएगी। जमीन मिलने के साथ ही नौ महीने में संस्था को अपना 40 फीसदी काम पूरा करना होगा।

विशेष

लोकप्रिय