मध्य प्रदेश के भिंड शहर के गोसेवकों ने ‘मंशापूर्ण गोसेवा समिति’ का गठन कर गायों की सेवा करने का संकल्प लिया है. उनके द्वारा शहर में घूम रहीं आवारा गायों की सेवा की जा रही है.
गोसेवक प्रतिदिन गायों को बाज़ार से हरा चारा खरीदकर खिला रहे हैं.
समिति द्वारा दुर्घटनाग्रस्त गाय का उपचार भी किया जाता है. इस काम में पशु अस्पताल के कर्मचारी भी काफी सहयोग देते हैं.
‘मंशापूर्ण गौसेवा सेवा समिति’ धार्मिक अवसरों पर गायों का पूजन भी करती है.