आवारा भटकती, बूढ़ी, कमज़ोर बिनदुधारू गायों के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से वर्ष 2009 में ‘गौ सेवा परिवार समिति, जयपुर’ की स्थापना सोसाइटी अधिनियम के तहत की गई.
समिति की आठ गौशालाएं हैं, जहाँ भारतीय नस्ल की उन गायों को पाला जाता है, जो व्यवसाय के लिए गैर-लाभकारी हैं. ‘गौ सेवा परिवार समिति’ वर्तमान में लगभग 7500 भारतीय नस्ल की गायों को संरक्षित कर रही है.
Website : https://gausevaparivar.com