गौ संरक्षण – संवर्धन

आदि काल से ही गाय के महत्त्व को स्वीकार किया गया है, इसीलिये जीवन और जीविका के लिए गाय के संरक्षण और संवर्धन पर सदैव ज़ोर दिया जाता रहा है. लेकिन आज समाज की दिशा बदलने के साथ-साथ गाय की दशा भी बदलती जा रही है. गो वंश की उपयोगिता न समझने के कारण गो हत्या और तस्करी को बढ़ावा मिला है. हालांकि केंद्र और राज्य सरकारों ने इसे रोकने के लिए क़ानून बनाये हैं. परन्तु इन कानूनों को कड़ाई से लागू करने की ज़रुरत है. इसके साथ ही गो उत्पाद को बढ़ावा देना और बिन दुधारू, बूढ़ी बीमार गायों की देखभाल और रखरखाव के लिए आश्रय स्थल बनाए जाने की भी ज़रुरत है. गौ संरक्षण और संवर्धन के लिए सरकार के साथ-साथ समाज के हर व्यक्ति को अपनी भूमिका तय करनी होगी. 

विशेष

लोकप्रिय