Homeउत्पादगो उत्पाद

गो उत्पाद

गोवंश केवल दूध, दही, घी, गोबर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सामान्य प्रशिक्षण से गोबर और गौमूत्र से कई प्रकार के उत्पाद बनाकर आय प्राप्त की जा सकती है. गाय के गोबर और गोमूत्र से कई आयुर्वेदिक औषधियां, जैविक कृषि के लिए उत्तम खाद और रसोई गैस बनाई जाती है. इससे पेपर, बैग, मैट से लेकर ईंट तक कई सारे उत्पाद बनाए जाते हैं. गाय के गोबर से गोअर्क, दंत मंजन, साबुन, पेंट, वैदिक प्लास्टर, गमले, सजावट के सामान, माला, चूड़ियां, मोबाइल स्टीकर जैसे उत्पाद भी तैयार किए जाते रहे हैं. गोमूत्र में एंटी बैक्टीरियल गुण और एसिड होने के कारण इससे फेनाइल भी तैयार किया जाता है.

विशेष

लोकप्रिय