गौमूत्र एक असरदार कीटाणुनाशक माना जाता है. साफ़-सफाई के लिए गौमूत्र से बना फिनायल अन्य कैमिकल युक्त फिनायलों से काफी अधिक प्रभावशाली होता है. इस फिनायल को बनाने में कम लागत आती है. इसलिए यह फिनायल सस्ता भी होता है.
गौमूत्र से फिनाइल बनाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है. बहुत ही कम समय में बेहतर फिनाइल बनाया जा सकता है. गोमूत्र में पाइन ऑयल, पानी, सिट्रोनेला और कृत्रिम सुगंधित पदार्थ मिलाकर फिनायल बनाया जाता है. किसी विशिष्ट रंग का फिनाइल बनाना चाहते हैं, तो इसमें अपने पसंद के मुताबिक़ रंग डालकर रंगीन फिनाइल भी बना सकते हैं.
गोमूत्र में नीम के तेल आदि प्राकृतिक चीजों का उपयोग करके हर्बल फिनाइल बनाया जाता है. इसमें किसी भी तरह के रासायनिक तत्वों का इस्तेमाल नहीं होता है, इसलिए ये फिनाइल किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. इसका उपयोग करने से बैक्टीरिया भी आसानी से मर जाते हैं.