मिट्टी और सीमेंट की तरह गाय के गोबर से भी गमले और फ्लावर पॉट बनाये जा रहे हैं. गाय के गोबर से बने गमलों की ये विशेषता है कि इसमें मिट्टी भरकर पौधे लगाने से पौधों को किसी प्रकार की हानि नहीं होती है, बल्कि इससे पौधों की तेजी से वृद्धि भी होती है. गाय के गोबर को सुखाने के बाद उसके बुरादे में लकड़ी का बुरादा और फ़ेवीकोल मिलाकर गमले और फ्लावर पॉट बनाए जा सकते हैं.