Homeउत्पादगोबर से बनी राखी

गोबर से बनी राखी

रक्षाबंधन के त्यौहार पर गाय के गोबर से राखियां बनाई जा रही हैं. ये राखियाँ बड़े आराम से घर में बनाई जा सकती हैं. इसे बनाने के लिए पहले गोबर के छोटे-छोटे विभिन्न आकर में बेस तैयार कर लिए जाते हैं. सूखने के बाद इन्हें रंग लिया जाता है. मांग के मुताबिक़ इसे स्टोन, मोती आदि से सजाकर मौली धागे में चिपका दिया जाता है. इस तरह से कम समय में ही राखी बनकर तैयार हो जाती है. कलाई पर बंधने से ये रेडिएशन भी दूर करने में सहायक है. 

विशेष

लोकप्रिय