Homeसंस्थाएंगौशालाश्रीकृष्णायन देसी गौरक्षा एवं गौलोक धाम सेवा समिति की गौरक्षाशाला

श्रीकृष्णायन देसी गौरक्षा एवं गौलोक धाम सेवा समिति की गौरक्षाशाला

‘श्रीकृष्णायन देसी गौरक्षा एवं गौलोक धाम सेवा समिति’ भारत में देसी गायों की बड़ी गौरक्षाशाला (गोशाला) में से एक है. यहाँ बीमार, भूख से मर रही, बेसहारा और आवारा देसी गायों को संरक्षण, चारा और आश्रय दिया जाता है. इन गायों में से अधिकांश को उनके मालिकों द्वारा छोड़ दिया जाता है या इन्हें कसाई से बचाया जाता है. इनमें से अधिकतर बिनदुधारू गायें हैं. सैकड़ों गौसेवक इनकी देखभाल के लिए चौबीसों घंटे काम करते हैं. गौशाला संतों द्वारा संचालित की जाती है. इस गोशाला की विशेषता ये है कि यहाँ हम दूध या दुग्ध उत्पाद नहीं बेचे जाते हैं. 

वर्ष 2010 में हरिद्वार में सिर्फ 11 गायों के साथ गौरक्षाशाला की शुरुआत की गई थी. वर्तमान में विभिन्न स्थानों पर 18 हज़ार से अधिक गायों को आश्रय दिया गया है और यह संख्या लगातार बढ़ती रही है. 

‘श्रीकृष्णायन देसी गौरक्षा एवं गौलोक धाम सेवा समिति’ की  गौरक्षाशाला भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (चेन्नई) और विभिन्न राज्यों में पशु कल्याण बोर्ड के साथ पंजीकृत है.

विशेष

लोकप्रिय