समय पर इलाज न मिल पाने के कारण कई बार पालतू पशुओं की मौत हो जाती है. किसानों की इस दिक्कत को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ‘मल्टी परपज सचल पशु चिकित्सालय सेवा’ शुरू की है. इस सुविधा के शुरू होने से एक कॉल करने पर मोबाइल वैन में डॉक्टर दवाइयां लेकर पशु पालकों के घर पहुंचेंगे. हर जिले में इसके नोडल अधिकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी होंगे.
स्वास्थ्य विभाग की 108 एंबुलेंस सेवा की तर्ज पर ‘मल्टी परपज सचल पशु चिकित्सालय सेवा’ के तहत मोबाइल वैन चलाई जाएंगी. पशु चिकित्सा मोबाइल वैन प्रदेश के सभी जिलों के हर ब्लाक में एक मोबाइल वैन होगी. इस मोबाइल वैन में एक पशु चिकित्सक, पशुओं की चिकित्सा संबंधी उपकरण और दवाइयां होंगी. इसे एक टोल फ्री नंबर से जोड़ा जाएगा. जरूरत पड़ने पर किसान इस पर फोन कर सकेंगे.
किसी भी गांव में रहने वाले किसान के फोन करने पर संबंधित ब्लाक की पशु चिकित्सा मोबाइल वैन मौके पर पहुंच जाएगी. मोबाइल वैन में डॉक्टर मौजूद होंगे, जो बीमार पशु का परीक्षण करने के साथ दवाएं भी देंगे. इससे पशुओं को तुरत और सही इलाज मिल सकेगा. उचित समय टीकाकरण न होने से पशु विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं. यह मोबाइल वैन पशुओं के टीकाकरण में भी सहायक होगी.